14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी एवं विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के मध्य हुआ अनुबंध


भोपाल- कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरेन्द्र कुमार थापक एवं विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पाण्डेय के मध्य अनुबंध पर हस्तक्षर हुए। इस अनुबंध से दोनो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संयुक्त रुप से नये अनुसंधान पर रिसर्च करके उच्चस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित कर शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान हासिल कर छात्र-छात्राओं को अवगत करायेंगे। लघु एवं दीर्घकालिक संकाय विनिमय स्नातक एवं स्नातकोत्तर को साझा करेंगे। नई उच्च तकनीकी शिक्षा में नई खोज एवं अध्ययन को एलएनसीटी की छात्र-छात्रायें एवं विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र छात्रायें संयुक्त रुप से नई तकनीकि शिक्षा को प्रोत्साहित कर शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान हासिल करेंगे। इस अवसर पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरेन्द्र कुमार थापक ने बताया कि इस अनुबंध से दोनो विश्वविद्यालय के छात्रों को नई उच्च स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान से लाभान्वित होंगे एवं उच्च स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। इस अनुबंध पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जेएन चौकसे एवं प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे ने बधाई देते हुए कहा कि इस अनुबंध से दोनो विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायें सयुक्त अनुसंधान से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर करेंगे।

Related posts

वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी आर्यन दलाल अंडर-19 एनसीए कैंप में

Pradesh Samwad Team

बॉयज अंडर-14 रामेश्वर प्रताप सिंह ट्रॉफी : यशवर्धन और भोपाल के अँजेश पॉल को संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच चुना गया अँजेश पॉल भोपाल में रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी का प्रतिनिधित्व करते है। चम्बल ने रेस्ट ऑफ एम पी बी टीम के साथ मैच को किया ड्रा

Pradesh Samwad Team

संजू सैमसन पर भारी, जेसन रॉय की पारी- हैदराबाद की जीत से राजस्थान का गणित गड़बड़ाया

Pradesh Samwad Team