Pradesh Samwad
देश विदेश

इमरान खान को अकेला छोड़ 50 मंत्री लापता


पाकिस्‍तान में सरकार बचाने के लिए जद्दोजहज कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए न केवल सहयोगी दल समस्‍या बने हुए हैं बल्कि खुद उनके मंत्री भी अब संकट की इस घड़ी में उनका साथ नहीं दे रहे हैं। इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव की घड़ी करीब आ रही है, वहीं सत्‍तारूढ़ पार्टी PTI से जुड़े 50 मंत्री अब राजनीतिक मोर्चे से ‘लापता’ हो गए हैं। ये सभी मंत्री इमरान खान की कैबिनेट और पीटीआई की प्रांतीय सरकारों से जुड़े हुए हैं।
पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक 50 संघीय और प्रांतीय विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं। इनमें से 25 संघीय, प्रांतीय सरकारों के सलाहकार और विशेष सहायक हैं। इसके अलावा 4 राज्‍य मंत्री और 4 सलाहकार हैं। यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब सत्‍तारूढ़ पार्टी के कई मंत्रियों ने चुप्‍पी साध रखी है जिससे अटकलों का बाजार गरम हो गया है।
नेशनल असेंबली का सत्र 28 मार्च तक के लिए स्थगित : माना जा रहा है कि ये पाकिस्‍तानी मंत्री अपने पत्‍ते खोलने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे मंत्री हैं जो खुलकर इमरान खान का समर्थन कर रहे हैं और उनका पक्ष लगातार रख रहे हैं। इनमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, रक्षा मंत्री परवेज खटक और गृहमंत्री शेख रशीद शामिल हैं। इस बीच इमरान खान के खिलाफ संयुक्त विपक्ष द्वारा दायर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली का बहुप्रतीक्षित सत्र 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने संसदीय परंपराओं का हवाला देते हुए सत्र को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। कैसर ने शुक्रवार के सत्र को स्थगित करने की घोषणा करने से पहले कहा, ‘इससे पहले, साथी सांसदों के निधन के कारण नेशनल असेंबली को सत्र 24 बार स्थगित हो चुका है।’ संयुक्त विपक्ष के खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सफलता के लिए आवश्यक संख्या का समर्थन प्राप्त करने के दावों के बीच, नेशनल असेंबली सचिवालय द्वारा गुरुवार रात 41 वें सत्र के लिए 15 सूत्री एजेंडा जारी किया गया था।
इमरान खान के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया था अविश्‍वास प्रस्‍ताव : विपक्ष ने 8 मार्च को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था और नेशनल असेंबली सत्र बुलाने के लिए अनुच्छेद 54 (3) के अनुसार 14 दिन की संवैधानिक समय सीमा 21 मार्च को समाप्त हो गई थी। प्रस्ताव के अनुसार, ‘इस सदन का विचार है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अधिकांश सदस्यों का विश्वास खो दिया है, इसलिए उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।’

Related posts

जी हां! राहुल गांधी काठमांडू के लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स में थे मौजूद, वायरल वीडियो पर नाइटक्लब की पुष्टि

Pradesh Samwad Team

ट्वीट कर दी जानकारी : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव

Pradesh Samwad Team

बोरिस जॉनसन के ऑफिस पर हुआ था ‘साइबर हमला’

Pradesh Samwad Team