कई बार कुछ हादसे ऐसे होते हैं जो हो सकता है कि हमें देखने में बड़े ही फनी लगे, लेकिन जिनपर वो गुजरी होती है, उनकी हालत बुरी हो जाती है। उनके लिए वो पल सबसे बुरा होता है, हालांकि बाद में जनता उसका वीडियो देखकर हंसती रहती है। अगर आप भी कार के टायर को देखकर और उसके फटने से डरते हैं तो आगे जो होने वाला है वो आपको हो सकता है कि और भी ज्यादा डरा दे। क्योंकि इसमें एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। वो टायर के सामने खड़ा था तभी धमाका हो गया और उसकी हालत बुरी हो गई।
टायर के सामने खड़ा होता है : इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टायर के सामने खड़ा होता है। उसे ऐसा मालूम होता है कि टायर में कुछ गड़बड़ी है। तो वो वहां खड़ो होकर उसे देख रहा होता है। तभी एक बड़ी ही तेज धमाका होता है। और फिर जो होता है वो किसी ने नहीं सोचा होगा।
फिर होता है एक तेज धमाका : इस 8 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बाद में फिर एकदम से धमाका होता है और यह टायर का धमाका इतना जबरदस्त होता है कि बंदे की टी-शर्ट ही फट जाती है। वो भागता दिखता है शायद तक उसके पेट पर तेज चोट भी आती है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा तो व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोगों ने कमेंट किया कि वो आगे से टायर हवा भरने के दौरान उससे दूरी बनाकर ही रखेंगे।