निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से 31 अक्टूबर (रविवार) को सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।
हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक प्रमोद शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी और बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे।
कांग्रेस के ‘डर’ से चुनावी राजनीति में आई थीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया, फिर उसी के लिए चुनौती बन गईं
उन्होंने बताया कि सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए नयी उड़ानों के शुरू होने के बाद इंदौर हवाई मार्ग से देश के 21 शहरों से सीधे जुड़़ जाएगा।