29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंडर -18 टीम की चयन ट्रायल 9 मार्च को मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर

भोपाल संभाग क्रिकेट संघ (BDCA) के सचिव श्री रजत मोहन वर्मा ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में सूचना दी है कि हीरा लाल गायकवाड़ अंतर संभागीय अंडर – 18 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 हेतु चयन ट्रायल दिनांक 9 मार्च 2022 को प्रातः 8 बजे से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर आयोजित की गई है , एक सितम्बर 2003 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी अपने डिजिटल बर्थ सर्टीफ़िकेट ,आधार कार्ड ,विगत तीन वर्षों की मार्कशीट ,फ़ोटो व 200/ ( रूपये दो सौ ) पंजीयन शुल्क के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन मैदान पर ही कराएँ । चयन ट्रायल के पंजीयन हेतु श्री अविनाश पाठक ,श्री अमिताभ वर्मा व श्री के जी शर्मा एवं श्री हेमंत कपूर से सम्पर्क कर सकते हैं ।चयन समिति निम्न लिखित है :- श्री शान्ति कुमार जैन (चेयरमैन ), श्री उमर खान ‘बाबा’, श्री सरदार इक़बाल, श्री अरविन्द वर्मा , श्री अब्दुल अक़ील। आज भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की सीनियर टीम की चयन ट्रायल अंकुर खेल मैदान पर आयोजित की गई जिसमें कुल 117 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन चयनकर्ताओं के समक्ष किया ,कल सुबह भी ट्रायल आयोजित की गई हैं ,यह ट्रायल एम वाई मेमोरियल टूर्नामेंट के लिए हुए । नवगठित भोपाल संभाग की चयन समिति ने चयन प्रक्रिया शुरू की जोकि कल भी जारी रहेगी। इस अवसर पर बीडीसीए के अध्यक्ष श्री ध्रुवनारायण सिंह , सचिव श्री रजत मोहन वर्मा , उपाध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर एवं जुनेद किदवई कोषाध्यक्ष श्री सी एस धाकड़, सह सचिव श्री शांति जैन, अनवर उस्मानी के अलावा बीडीसीए के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री जोस चाको भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related posts

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी की 9 अचीवमेंट्स

Pradesh Samwad Team

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 :वर्षाबाधित मैच में अम्बिका एस्टर्डम क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा के सबसे अधिक विकेटों के रेकॉर्ड को तोड़ा

Pradesh Samwad Team