प्रदेश के एकमात्र ओलंपियाड/ अर्जुन अवॉर्डी पश्चिम मध्य रेलवे के स्पोर्ट्स अधिकारी पप्पू यादव पहलवान के मार्गदर्शन, सांथ ही मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव’ सुरेश यादव के दिशा निर्देश अनुसार विगत -20 से 21 नवंबर’ 2021 तक श्री अटल बिहारी सभागृह टाउन हॉल नीमच में दो दिवसीय तीसरी अंडर -15 राज्य स्तरीय बालक /बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का सफ़ल आयोजन
आयोजन में प्रदेश के 25 जि़लों से लगभग 300 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों की भागीदारी !कुश्ती खेल के लिए एक अच्छा संकेत है
प्रदेश के बाल पहलवानों की इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग FS एवं GR में इंदौर का दबदबा रहा वहीं बालिका वर्ग में खंडवा ने बाजी़ मारी
इतनी बड़ी प्रतियोगिता जिसमें लगभग ढाई सौ के क़रीब कुश्तियां 2 दिनों में बिना वाद विवाद के निष्पक्ष रूप से कराई गईं ।
इस सफ़ल आयोजन के लिए ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान एवं मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं सचिव सुरेश यादव आदि ने
मध्य प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा गठित ऑफि़शियल टीम के सांथ ही विशेष रुप से नीमच जि़ला कुश्ती संघ की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां दीं
बालक वर्ग फ्री़ स्टाइल
38 -kg वीरेंद्र चौधरी उज्जैन
41- kg पवन पटेल खंडवा
44 -kh वरदान राठौर उज्जैन 48 -kg यश यादव इंदौर
52 -kg सोहेब खा़न इंदौर
57 -kg रोहित यादव इंदौर
62 -kg हर्ष वर्धन मौर्य इंदौर
68 -kg ओम गुर्जर। मुरैना
75- kg सादिक पटेल इंदौर
एवं 85- kg हर्षित पाल खंडवा
बालक ग्रीको रोमान स्टाइल
38 -kg रोनक चौधरी उज्जैन
41-kg रजत कौशल इंदौर
44 -kgआदित्य अग्रवाल इंदौर 48 -kg मृत्युंजय तिवारी इंदौर 52 -kgगोपाल यादव इंदौर
57 – kgनमन यादव। इंदौर
62 -kg हिमांशु सोनकर इंदौर 68 -kgमहेश राठौर इंदौर
75 -kgसंदीप शर्मा इंदौर
एवं 85-kg नितिन सिंह भिंड
बालिका वर्ग फ्री़स्टाइल
33 -khनंदिनी पाटीदार खंडवा 36 -kg खुशबू पटेल खंडवा
39 -kg राशि यादव खंडवा
42 -kg मुस्कान पटेल खंडवा
46 -kgपायल पटेल खंडवा
50 -kg पूजा राणा उज्जैन
54- kg कनक कुशवाहा भोपाल 58- kg मोनिका खंडवा
62 -kgलहर यादव धार
एवं 66-kgअनुष्का शिवहरे भोपाल