सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप जो की पुणे कै इंपेटेश स्पोर्टिंग टर्फ ग्राउंड में 24 से 27मई तक आयोजित की गई जिसमें मेजबान महाराष्ट्र कै अलावा गुजरात,तमिलनाडु,कर्नाटक,वेस्ट बंगाल,ओडिसा,मध्य प्रदेश की टीम ने हिस्सा लिया पूल A में महाराष्ट्र ,तमिलनाडु,मध्य प्रदेश की टीम को रखा गया था जिसमे मध्य प्रदेश की टीम शक्तिशाली महाराष्ट्र से 1-0 से हार गई तमिलनाडु से 0-0 से ड्रा करने में कामयाब रहीं मध्य प्रदेश की गोलकीपर कंचन पटेल ने चैंपियनशिप में अच्छे खेल का प्रदशन करके अपनी टीम को लंबे गोल अंतर हारने से बचाया चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी ,कर्नाटक की टीम उपविजेता रही,तीसरे स्थान पर तमिलनाडु टीम रही, चौथे स्थान पर गुजरात की टीम रही,चैंपियनशिप में बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर कर्नाटक की शाइस्ता को मिला,बेस्ट डिफेंडर कर्नाटक की यागान को मिला,प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट महाराष्ट्र की कोमल गायकवाड को मिला,टॉप स्कोरर महाराष्ट्र की सारिका को मिला,मध्य प्रदेश की कंचन पटेल को बेस्ट गोल कीपर का खिताब दिया गया मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन कै सचिव मोहम्मद शाहिद ने खुशी जाहिर करते हुए ये जानकारी दी की मध्य प्रदेश टीम पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और बड़ी बड़ी नामी टीमों कै आगे शानदार खेल का प्रशासन किया उन्होंने ने मध्य प्रदेश की गोलकीपर कंचन पटेल कै खेल की खूब सराहना की ,मध्य प्रदेश में ब्लाइंड फुटबाल की अभी सुरूबात हुई है भविष्या में मध्य प्रदेश की टीम भी खिताब जीतने में कामयाब होगी