Pradesh Samwad
मनोरंजन

सुहाना खान के बाद अमिताभ के नाती अगस्त्य और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर को लॉन्च कर रहीं जोया अख्तर?


बॉलिवुड इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने इंटरनैशनल कॉमिक बुक ‘आर्ची’ के इंडियन अडॉप्शन पर अगली फिल्म बनाने जा रही हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि सुहाना खान (Suhana Khan) को कास्ट कर लिया गया है। अब बताया जा रहा है कि फिल्म में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी नजर आएंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्ची’ में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म में बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
एक सोर्स के मुताबिक, ‘अगस्त्य का हमेशा से ऐक्टिंग की ओर झुकाव रहा है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने ऐक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं। फिल्म दुनिया में एंट्री करने के पारंपरिक तरीके के विपरीत अगस्त्य पहले डिजिटल दुनिया के लिए जोया अख्तर के डायरेक्शन में दिखाई देंगें और फिर बड़े पर्दे की तरफ बढ़ेंगे। अगस्त्य पहले से अपने रोल के लिए तैयारी कर रहे हैं और अगर सबकुछ प्लानिंग के अनुसार होती हैं तो वह जोया अख्तर की फिल्म आर्ची में काम करने के लिए तैयार हैं।’
फिल्म में सुहाना खान और खुशी कपूर के कैरेक्टर के बारे में कहा जा रहा है कि वह क्रमशः बेट्टी और वेरोनिका की रोल करने जा रहे हैं। जोया अख्तर फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट कर रही हैं और निश्चित रूप से इस साल तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगी।

Related posts

गोविंदा ने ‘भांजे’ कृष्णा अभिषेक को किया माफ

Pradesh Samwad Team

अमिताभ बच्चन ने शेयर की जया बच्चन के साथ पहली फिल्म ‘बंसी और बिरजू’ की तस्वीर, पत्नी को गले लगाए नजर आए एक्टर

Pradesh Samwad Team

बहुचर्चित फिल्म ‘पेन हसलर्स’ में नजर आएंगी हॉलीवुड क्वीन एमिली ब्लंट

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment