28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

श्रेयस अय्यर को टी20 की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए करना होगा यह काम


भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अय्यर को आईपीएल की नीलामी में केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। वे अगले सीजन में टीम के कप्तान भी होंगे, लेकिन भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिल रही।
रोहित शर्मा ने बताई श्रेयस अय्यर के नहीं खेलने की वजह : कोलकाता:श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भले ही आईपीएल की मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हों लेकिन भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के लिये उन्हें हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अनुसार टीम को मध्यक्रम में इसी की जरूरत है। श्रेयस के लिये बुधवार का दिन मिला जुला रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें आईपीएल में अपनी टीम का कप्तान बनाया लेकिन शाम को उन्हें पता चला कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय टीम में उनके लिये जगह नहीं है ।
रोहित ने दूसरे मैच में छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,’श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है। यह बहुत कठिन है लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया। हमें मध्यक्रम में ऑलराउंडर की जरूरत है। टीम में इस तरह की प्रतिस्पर्धा देखकर अच्छा लग रहा है ।’ भारतीय कप्तान ने कहा ,’श्रेयस को हमने बताया है कि विश्व कप से पहले टीम को एक ऑलराउंडर की जरूरत है। वे सभी चतुर और पेशेवर खिलाड़ी हैं और समझते हैं कि टीम सर्वोपरि है ।’
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘अंतिम एकादश का चयन कई मानदंडों को ध्यान में रखकर किया जाता है। विरोधी टीम, हालात, मैदान का आकार वगैरह। कई बार बाहर होने वाले खिलाड़ियों के लिये काफी कठिन होता है लेकिन हम स्पष्ट संदेश दे रहे हैं। हमें टीम को सबसे पहले रखना है।’ रोहित ने मैच से पहले भी कहा था कि आईपीएल के समीकरणों के आधार पर वह टीम नहीं बनायेंगे ।
उन्होंने ऐसा ही किया जब श्रेयस (12.25 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़) और आवेश खान (10 करोड़) को बाहर बैठना पड़ा । वहीं आईपीएल टीमों द्वारा रिटेन किये गए रूतुराज गायकवाड़ (छह करोड़ रूपये) और मोहम्मद सिराज (सात करोड़) भी बाहर रहे। दीपक हुड्डा पौने छह करोड़ और कुलदीप यादव दो करोड़ रूपये में बिके हैं यानी भारतीय टीम की रिजर्व बेंच की आईपीएल में कीमत 50 करोड़ रूपये से अधिक थी ।

Related posts

भोपाल की सौम्या तिवारी को एनसीए राजकोट की सेंटर का कप्तान नियुक्त किया गया

Pradesh Samwad Team

एवीजीसी एक्सआर एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश का विधिवत गठन ‌

Pradesh Samwad Team

भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की केंद्रीय चयन समिति के सदस्य बने राहुल कोठारी

Pradesh Samwad Team