Pradesh Samwad
खेल

श्रीलंकाई अविष्का गुणवर्धने बने अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच


श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अविष्का गुणवर्धने को अफगानिस्तान की टीम का एक नया बल्लेबाजी कोच न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। अफगान‍िस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। बोर्ड ने यह ऐलान ऐसे समय क‍िया है जब तालिबान ने अफगान‍िस्‍तान पर कब्‍जा जमा ल‍िया है और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। उधर, सोमवार को अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान लड़ाकों ने घोषणा की थी कि क्रिकेट पहले की तरह जारी रह सकता है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘पूर्व बल्लेबाज और कोच अविष्का गुणवर्धने को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।’ लगभग एक दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर में गुणवर्धने ने 6 टेस्ट और 61 एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 181 रन बनाए, वहीं गुनावर्धने ने एकदिवसीय में शतक के साथ 1708 रन बनाए।
अगले महीने पाक के ख‍िलाफ वनडे खेलेगी अफगान टीम : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मई में कहा था कि एक स्वतंत्र ट्र‍िब्‍यूनल ने गुणावर्धने को भ्रष्टाचार के दो आरोपों से बरी कर दिया, जिससे उन्हें क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति मिली। अफगानिस्तान को अगले महीने श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच खेलने हैं।
क्रिकेट को लेकर ताल‍िबान ने क‍िया ये ऐलान : उधर, सोमवार को अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान लड़ाकों ने घोषणा की थी कि क्रिकेट पहले की तरह जारी रह सकता है। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

Related posts

भारत की प्रथम नेत्रहीन मार्शल आर्ट कोच बनेगी दिव्यांग पूनम शर्मा पूनम शर्मा। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किया है आवेदन

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी रितिका दांगी तथा नेहा ठाकुर ने जीता स्वर्ण एवं कांस्य पदक
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी एक्सीलेंस ने जीते 14 गोल्ड 8 सिल्वर

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment