Pradesh Samwad
खेल

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का संग शेयर की लंच डेट वाली सेल्फी, नहीं दिखीं बेटी वमिका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इनदिनों इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को 4 अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
कोहली ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी में पत्नी अनुष्का के साथ खूबसूरत सेल्फी शेयर की। यह सेल्फी शायद लंच के दौरान की है। दोनों के सामने हेल्दी Chickpea Salad रखा हुआ है। हालांकि इस फोटो में बेटी वामिका नहीं दिखाई दे रही हैं।
कोहली ने ग्रे कलर का स्वेटशर्ट पहन रखा है। उनके हाथ में गोल्डन महंगी घड़ी दिखाई दे रही है जबकि अनुष्का ने ब्लैक शर्ट और गले में ए लॉकेट वाला चेन पहन रखा है। विराट ने फोटो के साथ सलाद वाली प्लेट शेयर की है जिसमें उन्होंने ओके का इमोजी बनाया है। विराट और अनुष्का की सेल्फी पर फैंस खूब अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं।
इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप फोटो शेयर किया था जिसमें केएल राहुल (KL Rahul), इशांत शर्मा (Ishant Sharm), उमेश यादव (Umesh Yadav), ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) नजर आ रही थीं। इस फोटो में विराट की बेटी वामिका भी स्ट्रोलर में थी। हालांकि वामिका (Vaamika Kohli) का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था।
अनुष्का ने तस्वीर का कैप्शन लिखा था, ‘ डर हम’ साथ साथ हैं।’ उन्होंने उल्टा फेस और बटर फ्लाई इमोजी भी बनाया। केएल राहुल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अथिया इस समय दोनों इंग्लैंड में मौजूद हैं। दोनों अभी तक अपने रिश्तों के बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा है।

Related posts

अंतर जिला बार क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर ब्‍ल्‍यू, डिस्ट्रिक्‍ट एडव्‍होकेट इलेवन, मंदसौर, देवास बार और हाईकोट जबलपुर ने जीते मुकाबले ।

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश, रणजी ट्राफी का नया चैम्पियन

Pradesh Samwad Team

डस्टिंग में निशाने साध रहे निशानेबाज

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment