23.2 C
Madhya Pradesh
July 13, 2025
Pradesh Samwad
खेल

लॉर्ड्स की बालकनी में विराट कोहली का नागिन डांस, सिराज, मयंक और केएल राहुल की छूटी हंसी

भारत ने इंग्लैंड (India vs England Lords Test) के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 119 रन बना लिए। जो रूट एंड कंपनी भारत के पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से अभी भी 245 रन पीछे है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Nagin Dance) ने पहली पारी में 42 रन बनाए। कोहली पिछली 48 पारियों से टेस्ट में शतक लगाने में असफल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है।
5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली लॉर्ड्स की बालकनी में नागिन डांस करते हुए नजर आए। कोहली की यह फोटो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है। डांस करते समय कोहली के चेहरे पर बड़ी स्माइल है। लॉर्ड्स की बालकनी में कोहली के इस डांस का मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) , केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सभी काफी खुश हैं और हंस रहे हैं।
एक फैन ने कोहली की डांस वाली फोटो को शेयर कर लिखा, ‘ कोहली नागिन डांस कर रहे हैं या कुछ और? दूसरी फैन ने लिखा, ‘ लॉर्ड्स की बालकनी में किंग कोहली का डांस।’
टीम इंडिया ने 8 विकेट 97 रन के अंदर गंवाए : भारत ने अपने आखिरी 8 विकेट 97 रन के अंदर गंवाए। कप्तान विराट कोहली पहले दिन के आखिरी क्षणों में आउट हुए थे जबकि दूसरे दिन भारत ने सात गेंद के अंदर दोनों अविजित बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। भारत रविंद्र जडेजा (120 गेंदों पर 40) और ऋषभ पंत (58 गेंदों पर 37) के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी से 350 रन के पार पहुंचा। भारत चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए उतरा था।

Related posts

अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट : अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अनिकेत चौधरी के शानदार खेल की बदौलत एसीसी ने हरियाणा क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया।

Pradesh Samwad Team

सेंट माइकल ने वी एस क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

आखिरकार डेविड वॉर्नर ने तोड़ी चुप्पी, SRH पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बिना कारण बताए ही कप्तानी से हटाया

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment