23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लियाम लिविंगस्टोन ने शमी को जड़ा 117 मीटर लंबा छक्का, गेंदबाज भी पड़ा मुस्करा, शमी के एक ओवर में 30 रन जड़े जिसमें चार छक्के भी शामिल थे

पंजाब किंग्स के ऑलराऊंडर लियाम लिविंगस्टोन ने मुंबई के एमसीए स्टेडियम में एक बार फिर तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खूब खबर लेते देखे गए। उन्होंने शमी के एक ओवर में 30 रन जड़े जिसमें चार छक्के भी शामिल थे। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने शमी की पहली ही गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का जड़ा जोकि इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है। खास बात यह रही कि अपनी गेंद पर इतना लंबा छक्का लगा देखकर शमी भी मुस्कराते देखे गए।
लिविंगस्टोन ने इसी के साथ सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट की टॉप-5 कैटेगरी में एंट्री भी कर ली। लियाम के नौ मैचों में 20 छक्के हो गए हैं, उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अभी भी 36 छक्कों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। कोलकाता के आंद्रे रसेल 22 छक्कों के साथ दूसरे तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 10 मैचों में 21 छक्के लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
ओवर ऑरेंज कैप की बात की जाए तो लियाम लिविंगस्टोन यहां 15 वें स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 265 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 175.49 चल रही है। अगर सीजन में एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट की बात करें तो लियाम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 10 गेंदों में 30 रन जड़े। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 300 रही। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शशांक सिंह हैं जिन्होंने 6 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली थी।

Related posts

बेतवाँचल ट्रॉफी : स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और फेथ क्लब भोपाल आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में डा चौरसिया स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट का पांचवा दिन

Pradesh Samwad Team

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मां का निधन, टि्वटर पर दी जानकारी

Pradesh Samwad Team

वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल कैंप और मिनी टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team