23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो (मेंस) में भाग ले रहे

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के जूडो खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूड़ो मेन्स वर्ग में भाग ले रहे हैं। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि मोहित (बीए तृतीय वर्ष) 66 किलो ग्राम, बृजेश पाल (बीए तृतीय वर्ष) 60 किलोग्राम, मनोहर सिंह (बी पी एड प्रथम वर्ष) 73 किलोग्राम, युवराज सिंह (बीपीएड प्रथम वर्ष) 81 किलोग्राम, जसवंत सिंह (बी पी एड प्रथम वर्ष) 90 किलोग्राम और सतपाल सिंह (बी पी एड प्रथम वर्ष) 100 किलोग्राम खिताबी मुकाबले की दावेदारी पेश कर रहे हैं। यह नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related posts

कोलकाता की एक और जीत, हैदराबाद की करारी हार

Pradesh Samwad Team

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टैगोर क्लब के बल्लेबाज शम्मी दीवान और आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के मोहम्मद जुनेद बने मैन ऑफ द मैच, 15 मार्च को प्रातः चौथा क्वार्टर फाइनल मैच और उसके उपरांत दोनों सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे

Pradesh Samwad Team

पे एंड प्ले के तहत विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ

Pradesh Samwad Team