16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

मॉनसून में होने वाली खुजली और रैशेज से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये घरेलु नुस्‍खें

मॉनसून के मौसम में लोगों को कई तरह की स्किन और हेयर प्राॅब्लम होने लगती हैं। मॉनसून के सीजन में ज्यादातर लोगों और खासकर बच्चों को स्किन से संबंधित काफी परेशानी होने लगती हैं। ऐसे में कई बच्चों में स्किन रैशेज, खुजली और घमौरियां जैसी परेशानी आम देखने को मिलती है।
दरअसल जब मॉनसून में वातावरण में नमी बढ़ जाती है और गर्मी की वजह से पसीना आने लगता तो स्किन पर बैक्‍टीरिया पनपते हैं और इनकी वजह से ही स्किन पर खुजली होने लगती है। इससे निजात पाने के लिए वैसे तो मार्केट में कई सारे प्राॅडक्टस है जिससे आराम भी मिलता है लेकिन यह समस्या फिर से पैदा हो जाती है।
ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल और घरेलू नुस्‍खों को अपना कर इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि स्किन प्राॅब्लम को ठीक करने के लिए आप क्‍या कर सकते हैं-
नींबू और बेकिंग सोडा : नींबू खाने में जीतना फायदेमंद है उतना ही यह घरेलू नुस्‍खों में भी लाभकारी है, अगर आपको खुजली हो रही है तो आप नहाते समय एक कटोरी में दो चम्‍मच बेकिंग सोडा और एक चम्‍मच नींबू पानी का पेस्‍ट बनाकर इसे स्किन पर लगाएं औऱ फिर 5 से 10 मिनट के बाद इसे वाॅश कर ले, ऐसा करने से आपको खुजली से आराम मिलेगा।
चंदन : चंदन की तरह से गुणकारी है। स्किन के लिए चंदन का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद है, आप बाजार में मिलने वाले चंदन पाउडर को लें और खुजली वाले जगह पर पेस्ट की तरह लगाए। थोड़ी ही देर में आपको खुजली की समस्या राहत मिलेगी।
नीम : नीम एंटी बैक्‍टीरियल गुण से भरपूर होता है, यह स्किन के लिए बहुत ही फादेमंद है। स्किन रैशेज और खुजली के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आप नीम के पत्तों को पीस लें और प्रभावित जगह पर लगाएं, जल्द ही राहत मिलेगा।
नारियल तेल : नारियल के तेल भी एंटी इनफ्लामेशन और एंटी बैक्‍टीरियल गुण से भरपूर होते है, ऐसे में आप स्किन को नैरिश रखने के लिए इसे त्‍वचा पर मसाज की तरह लगा सकते है। अगर बरसात के मौसम में अगर आपको खुजली हो रही है तो नहाते समय आप नारियल तेल से मालिश करें ऐसा करने से आपकों लाभ मिलेगा।

Related posts

कड़कती धूप में निकलने से पहले इस्तेमाल करें सनस्क्रीन रखें खास ध्यान

Pradesh Samwad Team

बिना कपड़ों में सोने से बूस्ट होती है मेल फर्टिलिटी और नहीं बढ़ता मोटापा, वैज्ञानिकों ने बताए कई फायदे

Pradesh Samwad Team

बिन ब्लाउज के साड़ी पहन इस मर्द ने लूटी इंटरनेट पर वाहवाही, इसके आगे तो लड़किया भी ना टिकें

Pradesh Samwad Team