29.9 C
Madhya Pradesh
March 15, 2025
Pradesh Samwad
खेल

मेरे देश की धरती सोना उगले… नीरज चोपड़ा के जीतते ही गाना गाकर नाचने लगे गावस्कर-नेहरा

नीरज गोल्ड मेडल जीत गया….जैसे ही यह खबर हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा तक पहुंची। पूरे गांव में जश्न की लहर दौड़ गई। सिर्फ नीरज चोपड़ा के गांव में ही नहीं बल्कि दुनिया के जिस हिस्से में भी भारतीय रहते हैं वहां-वहां खुशी मनाई गई। सोनी नेटवर्क के सेट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। ऑन कैमरा जमकर नाच-गाना हुआ।
गाना गाते हुए नाचने लगे गावस्कर : भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण भी सोनी नेटवर्क ही कर रहा है, जिसकी कमेंट्री टीम में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, अजय जडेजा, आशीष नेहरा, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज शामिल हैं। नीरज के मुकाबले के दौरान सभी की नजरें टीवी पर जमी हुईं थीं। जैसे ही भारत का गोल्ड पक्का हुआ, सभी अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए। उत्साहित लिटिल मास्टर का साथ देते हुए पूरा स्टूडियो मेरे देश की धरती सोना उगले गाना गाने लगा। आशीष नेहरा और सनी गावस्कर दोनों खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
नीरज चोपड़ा और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा। 2008 में बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज चंडीगढ़ के उपनगर जीरकपुर में पले-बढ़े और चोपड़ा ने डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ में पढ़ाई की। चोपड़ा को उनकी जीत पर बधाई देते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चोपड़ा के लिए छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और ग्रेड ए सरकारी नौकरी की घोषणा की। जब नीरज ने इतिहास रचा, तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, जो आमतौर पर अपने बालों को झपकाते हुए देखे जाते हैं, एक दुर्लभ इशारे में अपने कर्मचारियों के बीच नाचते और मिठाई बांटते देखे गए। विज राष्ट्र की भावना को व्यक्त कर रहे थे।
नीरज की मां बोलीं- बेटे का भव्य स्वागत होगा : आवास पर लोगों की भीड़ जमा होती रही। मिठाइयां बांटी जाने लगी और पंजाबी गानों की धुन पर डांस शुरू हो गया। जब टेलीविजन पर ‘सुनहरी खबर’ दिखाई जाती थी तो ‘चक दे इंडिया’ के नारे गांव में गूंज उठे। उनके भावुक पिता सतीश कुमार, एक किसान, ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने देश को गौरवान्वित किया। हमें पहले दिन से ही विश्वास था कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगे।’ चोपड़ा की खुश मां सरोज देवी ने कहा कि उनके बेटे के पैतृक गांव लौटने पर पूरा गांव उसका भव्य स्वागत करेगा।

Related posts

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर15 क्रिकेट प्रतियोगिता पॉलिन क्रिकेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस टीम के खिलाफ होगा आखिरी टेस्ट

Pradesh Samwad Team

7 विकेट सिर्फ 53 रन पर गिरे, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, टीम ने 110 रन से दर्ज की जीत

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment