Pradesh Samwad
खेल

मारक्रम की बेहतरीन पारी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने 14 रन से जीता पहला वनडे


श्रीलंका ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 14 रन से हरा दिया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 300/9 रन टांगे। ओपनर अविष्का फर्नांडो (118) ने शानदार शतक और चरिथ असलंका ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई और अपने लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। ओपनर एडन मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 96 रन की पारी खेली। रासी वान दर डुर्से ने भी 59 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से 65 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले अकिला धनंजय सबसे सफल गेंदबाज रहे।
चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, जयविक्रमा की झोली में 1-1 विकेट आए। तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला चार सितंबर से होगा। वनडे श्रृंखला के बाद तीन मैच की ही टी-20 सीरीज भी होगी। सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

Related posts

अनिमेष की घातक गेंदबाज़ी से वी एस अकादमी ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

आयुर्वेद के दम पर मिली कोरोना से विजय – मंत्री विश्वास सारंग

Pradesh Samwad Team

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट सोनेट क्रिकेट क्लब ने गोल्डन ईगल्स को 3 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment