29.7 C
Madhya Pradesh
February 19, 2025
Pradesh Samwad
सौन्दर्य

मानसून में फैशन न हो कम, अपनाएं ये खास टिप्स

मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश का मौसम ज्यादातर लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो इसके मजे को किरकिरा कर देती हैं। इनमें से एक है कपड़ों का गीला होना। इसके बाद लगता है कि इस मौसम में फैशन को भूल ही जाना चाहिए, लेकिन आपको अब ऐसा सोचने की जरूरत नहीं। हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप ड्रैस कैरी करें तो बारिश का लुत्फ भी उठा पाएंगी और आपका फैशन भी बरकरार रहेगा।
पहनें शॉर्ट ड्रैस : रेनी सीजन में लॉन्ग ड्रैस जैसे- प्लाजो, लॉन्ग स्कर्ट और ट्राऊजर जैसे आऊटफिट न पहनें, क्योंकि बारिश की वजह से ये कपड़े नीचे से गंदे और गीले हो सकते हैं। ये ड्रैस खासकर उन जगहों पर परेशानी देती हैं जहां बारिश का पानी इकट्ठा होता है। इनकी जगह आप ऐसे कपड़े ट्राई कर सकती हैं जो जमीन को छूते न हों जैसे- कैप्री, शॉर्ट स्कर्ट, शॉर्ट वनपीस , घुटनों से नीचे तक ट्राऊजर और फ्रॉक।
पतले और सिंथैटिक कपड़े : फैब्रिक की ड्रैस करें कैरीबारिश के मौसम में ऐसी ड्रैस कैरी करें जो ज्यादा लंबी न हो और पतली भी हो। आप इन दिनों सिंथैटिक फैब्रिक के बने आऊटफिट पहन सकती हैं, क्योंकि ये कपड़े भीगने के बाद भी हल्के रहते हैं और जल्दी सूख जाते हैं।
रंगों का रखें ध्यान : बारिश के मौसम में सफेद कपड़े पहनने से बचें। इसकी जगह आप लाल, पीले, नीले और नारंगी कलर की ड्रैस कैरी कर सकती हैं। ऐसे कपड़े पहनने से भी बचें जो कलर छोड़ते हैं।
ट्राई करें लहरिया : आप चाहें तो बारिश के दिनों में लहरिया स्टाइल के कपड़े ट्राई कर सकती हैं। कॉलेज गर्ल्स लहरिया सलवार सूट और कुर्ती पहन सकती हैं।
इसके साथ वे लहरिया दुपट्टा या स्कार्फ ले सकती हैं। जिन महिलाओं को साड़ी पहनने का शौक है वे लहरिया साड़ी डिजाइनर ब्लाऊज के साथ कैरी कर सकती हैं।क
मोटे कपड़े न पहनें : इस मौसम में मोटे फैब्रिक के कपड़े जैसे- जींस या फिर डेनिम की ड्रैस बिलकुल भी न पहनें, क्योंकि बारिश में भीग जाने के बाद इन्हें सुखाना काफी मुश्किल होता है।
पड़ों से मैचिंग करती एक्सैसरीज : बारिश के दिनों में आप अपने कपड़ो से मैचिंग करती एक्सैसरीज- जैसे एयरिंग, चूड़ियां, मास्क, शूज़, स्कार्फ, पर्स और छाता कैरी कर सकती हैं।
ट्राई करें हल्के शूज़ : इस मौसम में लैदर का बैग लेकर बाहर न जाएं क्योंकि लैदर बैग भीगने के बाद सूखने में काफी समय लेता है। इसमें फंगस लगने का खतरा भी रहता है। इसके अलावा कोशिश करें कि बारिश के दिनों में हल्के शूज़-सैंडल ही कैरी करें, ज्यादा बेहतर होगा आप फ्लैट चप्पल या फिर सैंडल पहनें।

Related posts

ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज 202४ का आयोजन भोपाल में 17 को

Pradesh Samwad Team

भोपाल की महापौर ने किया उमंग आर्ट क्राफ्ट सिल्क एक्सपो का उदघाटन

Pradesh Samwad Team

भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment