15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
दिल्ली NCRप्रदेश

महिला को घसीटते हुए ले गए स्नैचर, इलाज के दौरान हो गई मौत

मंगोलपुरी इलाके में स्नैचरों की वारदात में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला रक्षाबंधन के लिए अपने भाई के घर जा रही थी। इसी दौरान वारदात हुई। शुरुआत में घायल महिला को देखकर इसे सड़क हादसा समझा गया था। बाद में स्नैचिंग का खुलासा हो सका। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बेगमपुर निवासी प्रिंस और सुल्तानपुरी निवासी नरेश के तौर पर हुई है। दोनों को पुलिस ने 26 अगस्त को गिरफ्तार किया।
सड़क पर घसीटने की वजह से हो गई थी घायल : पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय उमा पटवाल के रूप में हुई। 22 अगस्त की सुबह सड़क पर घिसटने के कारण उन्हें गंभीर रूप से घायल हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बेहोश थीं। तब महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने सड़क हादसे की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। लेकिन बाद में महिला की पहचान हुई।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली थी महिला : वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भनोली की रहने वाली थीं। परिवार में पति मोहन सिंह व दो बच्चे हैं। वह छतरपुर इलाके में रहती थीं। जांच में पता चला कि उमा पटवाल 22 अगस्त की सुबह रक्षाबंधन पर सुल्तानपुरी में रहने वाले भाई राखी बांधने के लिए घर से चली थीं। इसी दौरान बदमाशों ने पर्स छीना। विरोध करने पर बदमाश घसीटते चले गए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गईं।

Related posts

ओमीक्रोन संक्रमण : मप्र में एहतियात के तौर पर रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला

Pradesh Samwad Team

‘बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा’

Pradesh Samwad Team

एमपी में आदिवासियों के दरवाजे पर पहुंचेगी सरकारी राशन, 16 जिलों में ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ योजना

Pradesh Samwad Team