18.2 C
Madhya Pradesh
November 14, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

महंगाई और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस का दुष्प्रचार है : भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर


भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि महंगाई और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस का दुष्प्रचार है।
ठाकुर ने कहा, ‘‘ये लोग सिर्फ प्रोपेगंडा करते हैं कि डीजल महंगा, पेट्रोल महंगा, यह महंगाई और कुछ नहीं है, यह कांग्रेसियों की मानसिकता है, फोकट का प्रोपेगेंडा है।’’
ठाकुर भोपाल नगर निगम (बीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल तौर पर एक पंप हाउस का लोकार्पण किया और बीएमसी के स्वामित्व वाली कंपनी की नई सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ठाकुर ने प्रदूषण को घातक बताते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में शहरों में सार्वजनिक परिवहन के रूप में पुराने वाहन चलाए जाते थे।
उन्होंने कहा कि पुराने दौर में नगर परिवहन (तीन पहिया डीजल वाहन) में बैठने के बाद चेहरा साफ करने पर रुमाल काला हो जाता था लेकिन मुख्यमंत्री चौहान प्रदूषण की चिंता कर रहे हैं और शहर में प्रदूषण मुक्त वाहन चलाए जा रहे हैं।
इस बीच, कांग्रेस के कई नेताओं ने ठाकुर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बाढ़ के लिए कांग्रेस जिम्मेदार..? महंगाई के लिए नेहरु जी का भाषण जिम्मेदार..? महंगाई से कष्ट हो तो अफगानिस्तान चले जाओ..? और अब सांसद प्रज्ञा ठाकुर कह रही हैं कि महंगाई कुछ नहीं, यह कांग्रेस की मानसिकता का प्रोपेगेंडा…? जल्द इन सभी को मानसिक चिकित्सालय भेजिए…’’

Related posts

कनारा बैंक प्रीमियर लीग CPL 2.0 का शानदार आयोजन ख़िताबी मुकाबले में रायपुर रॉयल्स ने बिलासपुर ब्लास्टर्स को हराया

Pradesh Samwad Team

ओमीक्रोन संक्रमण : मप्र में एहतियात के तौर पर रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला

Pradesh Samwad Team

विश्व-स्तरीय हबीबगंज स्टेशन पर दिखेगी मध्यप्रदेश पर्यटन और संस्कृति की झलक : शुक्ला

Pradesh Samwad Team