Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम हुए कम, 50 की जगह लगेंगे 20 रुपये

कोरोना काल में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Prices Reduced) के दाम बढ़ा दिए थे। रेल यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले लोगों को 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना पड़ता था। अब भारतीय रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत दी है। भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर घटाने का निर्णय लिया है। अब 50 की जगह लोगों को 20 रुपये देने होंगे।
18 सितंबर से रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को 50 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे। इससे पूर्व इन दोनों स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई थी, जिसे घटाकर दिनांक 18.09.2021 से 20 रुपए प्रति व्यक्ति की जा रही है। रेलवे ने अपने परिजनों को स्टेशन पर छोड़ने और स्टेशन से लेने जाने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि बहुत जरूरी होने पर ही प्लेटफॉर्म टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें।
रेलवे की तरफ से कहा गया है कि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित न हो। वायरस संक्रमण से बचने के किये सरकार की तरफ से जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन जरूरी है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद से यात्रियों के साथ आने वाले लोग प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम करने की मांग कर रहे थे। भोपाल और हबीबगंज से पहले जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम किए गए हैं।

Related posts

खेल मैदानों की क्या है हालत ? खेल मैदानों पर राजनितिक प्रभुत्व रखने वाले नेताओ का अतिक्रमण

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team

सीएम ने परिवार संग की धनतेरस की खरीदारी, लोगों को दी बधाई

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment