13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेलविडियो

पैट कमिंस की इनस्विंग के आगे मार्क वुड ने टेके घुटने, हुए आऊट


सिडनी के एशेज सीरीज के तहत हुए चौथे टेस्ट में भले ही इंगलैंड ने आखिरी क्षणों में मैच को ड्रा करवा लिया लेकिन मैच में एक समय ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया था। कमिंस ने पहले जोस बटलर को पगबाधा आऊट कराया। हालांकि मैदानी अंपायर कमिंस की अपील से सहमत नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस लेकर फैसला अपने हक में करवा लिया। इसके बाद क्रीज पर आए मार्क वुड कमिंस की एक खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। दरअसल, जबरदस्त स्विंग लेती गेंद वुड के पैर की ऊंगलियों पर लगी थी। जोरदार अपील हुई तभी वुड पवेलियन की ओर चल पड़े। फैंस ने कमिंस की गेंदबाजी की खूब तारीफ की। देखें वीडियो-
इंगलैंड को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य मिला था ऐसे में ऊपरी क्रम पर हसीब हमीद के 77 रनों की बदौलत इंगलैंड ने मजबूत शुरूआत की। कप्तान जो रूट भी इस दौरान सधी हुई पारी खेलते हुए नजर आए लेकिन इंगलैंड को एक बार फिर से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स का सहारा मिला। स्टोक्स ने 123 गेंदों में 60 तो बेयरस्टो ने 105 गेंदों में 41 रन बनाकर टेस्ट को ड्रा करवाने की कोशिश की। लगातार विकेट गिरने के कारण इंगलैंड दबाव में जरूर थी लेकिन अंत में जेम्स एंडरसन ने आखिरी ओवर में विकेट का बचाव कर टेस्ट ड्रा करवा दिया।

Related posts

सेंट माइकल अंडर 14 उज्जैन टूर : सेंट माइकल ने सीरीज अपने नाम की

Pradesh Samwad Team

ओबैदुल्लागंज के आसिम खान अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भोपाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे

Pradesh Samwad Team

स्व. हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team