Pradesh Samwad
देश विदेश

पाकिस्तान के हरनई में भीषण भूकंप, कम से कम 20 लोगों के मौत की खबर, कई घायल

पाकिस्तान के हरनई इलाके में आज सुबह भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब 150 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भी हादसे में करीब 20 लोगों की जान गई है।
सुबह 3.30 बजे आया भीषण भूकंप : पाकिस्तान के हरनई क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके अल सुबह 3.30 बजे महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
राहत व बचाव कार्य के लिए मशीनरी रवाना : आपको बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है। लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है। इनके दो से तीन घंटे में हरनई पहुंचने की संभावना है। फिलहाल घायल लोगों का हरनई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अस्पतालों में बिजली नहीं, मोबाइल के टॉर्च से चल रहा काम : पाकिस्तानी मीडिया से आ रहे विजुअल्स के मुताबिक, हरनई के अस्पतालों में बिजली नहीं है। वहां घायल लोगों के परिजन मोबाइल टॉर्च की रोशनी इलाज करा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, भूंकप का असर कई जिलों में है, ऐसे में घायलों की सटीक संख्या बताना संभव नहीं है।

Related posts

इमरान खान :एकबार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा

Pradesh Samwad Team

बलूचों के खून से सने हैं ISI के नए चीफ के हाथ, जानें कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम

Pradesh Samwad Team

फर्जी फेसबुक ID बनाकर ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment