23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दिया शाक्या का सम्मान

आज जिला खेल कार्यालय में जिला खेल अधिकारी श्री जोस चाको द्वारा राष्ट्रीय सब जूनियर में भाग लेने वाली अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोपाल की बालिका पहलवान “दिया शाक्य” का सम्मान किया गया विगत 21 से 22 मार्च 2022 तक मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा इंदौर में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भार वर्ग में “दीया शाक्या” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था! जो आगामी 15 से 17 अप्रैल 2022 तक रांची (झारखंड) में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश के 30 सदस्य कुश्ती दल मैं अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल -भोपाल से इकलौती दीया शाक्या हिस्सा ले रही है! दीया शाक्या कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी का यह प्रथम अवसर है! इस शुभ अवसर पर अखाड़ ट्रेनिंग स्कूल के संचालक विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तमा बानो,अखाड़े के अध्यक्ष हाजी इलियास पहलवान एवं अखाड़े के विशेष सहयोगी अब्दुल हफी़ज़ खा़न, लालू उस्ताद, राष्ट्रीय खिलाड़ी- अब्दुल उमेर , शिवानंद बाथम, रवि पहलवान, ईशान आदि सहित अखाड़े के बालक- बालिकाओं ने “दीया शाक्या” को आगामी होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता से प्रदेश के लिए पदक लाने की शुभकामनाएं दीं।

Related posts

युवा दिवस पर प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल राष्ट्रीय युवा उत्सव उद्घाटन समारोह से जुडे़ प्रदेश भर के युवा
प्रदेश के समस्त जिलों में जिला स्तर पर मल्लखम्ब, योग एवं अन्य कार्यक्रम

Pradesh Samwad Team

पूनम विश्व सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फायनल में पहुॅची

Pradesh Samwad Team

आउट होने के बाद निकला विराट कोहली का गुस्सा, दरवाजे में मारा हाथ

Pradesh Samwad Team