19.1 C
Madhya Pradesh
January 15, 2025
Pradesh Samwad
खेल

तोक्यो पैरालिंपिक में भाविना पटेल ने दिलाया भारत को पहला मेडल


भारत की भाविनाबेन पटेल को तोक्यो पैरालिंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
मौजूदा पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है। भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।
भारत की भाविनाबेन पटेल ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
पटेल ने क्वार्टर फाइनल में 2016 रियो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को हराया था। क्लास 4 वर्ग के खिलाड़ियों का बैठने का संतुलन सही रहता है और हाथ पूरी तरह से काम करते हैं। उनके शरीर में विकार मेरूदंड में चोट के कारण होता है। पटेल ने 13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया जहां वह दिव्यांगों के लिए आईटीआई की छात्रा थी।
गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाने वाले हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।

Related posts

Women IPL: 5 टीमों के बीच होंगे इतने मुकाबले, महिला आईपीएल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Pradesh Samwad Team

कॉर्पाेरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप

Pradesh Samwad Team

सामने आया रणजी ट्रॉफी का शेड्यूल, एक ही ग्रुप में मजबूत मुंबई-कर्नाटक और दिल्ली

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment