Pradesh Samwad
खेल

तृतीय अंडर- 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता अमेठी मध्यप्रदेश की शिवानी पवार ने जीता पहला गोल्ड


तृतीय under-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 19 सितंबर 2021 तक अमेठी उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है !
जिसके आज पहले दिन 50 किलो भार वर्ग में मध्यप्रदेश की शिवानी पवार ने अपने वजन वर्ग में गुजरात, उड़ीसा, यूपी को हराते हुए फाइनल में हरियाणा को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया।
शिवानी की की इस स्वर्णिम सफलता के लिए मध्य प्रदेश के ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान।
मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष -डॉ मोहन यादव, सचिव- सुरेश यादव।
साथ ही टीम में कोच श्री जनार्दन सिंह ,विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फातमा बनो, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, धर्मेंद्र यादव , सरवर मंसूरी ,जगदीश पटेल एवं विश्वामित्र अवार्डि शाकिर नूर ने इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

Related posts

फेथ क्लब के पृथ्वी सिंह तोमर और अक्षत सिंह रघुवंशी रणजी टीम में

Pradesh Samwad Team

बेतवाँचल ट्रॉफी : फेथ क्लब बना चेम्पियन डा चौरसिया स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट का अंतिम दिन

Pradesh Samwad Team

बिना फैंस के होगी साउथ अफ्रीका-भारत सीरीज, बंद दरवाजे के पीछे मैच

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment