20.7 C
Madhya Pradesh
December 8, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

तालिबान की वापसी पर जश्न मनाने वाले भारतीय मुसलमानों से नसीरुद्दीन शाह ने पूछा- अपने मजहब में सुधार चाहिए या वहशीपन


तालिबान की एक बार फिर से अफगानिस्तान पर हुकूमत हो गई है और ये मुद्दा (Afghanistan and Taliban Issue) इस समय पूरी दुनिया में सुर्खियों में छाया हुआ है। इस पर खास से लेकर आम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने तालिबान का समर्थन करने वाले हिदुंस्तानी मुसलमानों (Indian Muslims) पर निशाना साधा है। नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो (Naseeruddin Shah Video) जारी किया है, जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनिया भर के लिए फिक्र की बात है, इससे कम खतरनाक नहीं है कि हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना। आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपने आप से ये सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या वो पिछली सदियों के वहशीपन के साथ रहना चाहते हैं।’
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, ‘मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब कह गए हैं, मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है, मुझे सियासी मजहब को कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तानी इस्लाम हमेशा दुनिया भर के इस्लाम से अलग रहा है और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।’
गौरतलब है कि बीती 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। इसके बाद भारत के कुछ मुस्लिम संगठनों ने अफगानिस्तान पर तलिबान के कब्जे को सही ठहराया और इस पर खुशी जाहिर की। इसी बात पर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नसीरुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है।

Related posts

पंकज त्रिपाठी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर की बात

Pradesh Samwad Team

बेटी श्वेता संग लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए अमिताभ बच्चन, फैंस को हुई चिंता

Pradesh Samwad Team

मीरा चोपड़ा ने कान में किया डेब्यू, फिल्म ‘सफेद’ का फर्स्ट लुक जारी

Pradesh Samwad Team