Pradesh Samwad
मनोरंजन

डॉगी संग लॉस एंजिल्स के मॉल पहुंची COURTNEY STODDEN, स्किनफिट आउटफिट में दिखा कमाल का फिगर


हॉलीवुड एक्ट्रेस कोर्टनी स्टोडेन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते सोमवार एक्ट्रेस को लॉस एंजिल्स में एक मॉल के बाहर स्पॉट किया गया। जहां वह अपने एक खूबसूरत डॉगी को हाथों में लिए नजर आईं। इस दौरान कोर्टनी मीडिया की नजरों से बच नहीं पाई और कैमरे में कैद हो गईं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान कोर्टनी डीप नेक पर्पल क्रॉप टॉप में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट पेयर की हुई है।
इस लुक को एक्ट्रेस ने ओपन हेयर्स पर कैप के साथ कमप्लीट किया हुआ है।
स्किनफिट आउटफिट में एक्ट्रेस लॉस एंजिल्स की सड़कों पर अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो 26 वर्षीय कोर्टनी रियलिटी टेलीविजन पर्सनेलिटी हैं। इसके अलावा वह एक मशहूर सिंगर, मॉडल और सॉन्गराइटर भई हैं।

Related posts

बीच किनारे क्लो ब्रिज और एडम डेविन ने रचाई शादी, व्हाइट गाउन में BRIDE ने लूटी महफिल

Pradesh Samwad Team

तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया:’मैं तुम्हारी बाहों में मरना चाहती हूं’ पति निक के वीडियो पर ऐसा कमेंट कर की बोलती बंद

Pradesh Samwad Team

‘मुझे इनसिक्योर लग रहा था’, अनुराधा पौडवाल ने बताया किसलिए बॉलिवुड छोड़ गाने लगीं भजन

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment