20.7 C
Madhya Pradesh
December 8, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

डॉगी संग लॉस एंजिल्स के मॉल पहुंची COURTNEY STODDEN, स्किनफिट आउटफिट में दिखा कमाल का फिगर


हॉलीवुड एक्ट्रेस कोर्टनी स्टोडेन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते सोमवार एक्ट्रेस को लॉस एंजिल्स में एक मॉल के बाहर स्पॉट किया गया। जहां वह अपने एक खूबसूरत डॉगी को हाथों में लिए नजर आईं। इस दौरान कोर्टनी मीडिया की नजरों से बच नहीं पाई और कैमरे में कैद हो गईं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान कोर्टनी डीप नेक पर्पल क्रॉप टॉप में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट पेयर की हुई है।
इस लुक को एक्ट्रेस ने ओपन हेयर्स पर कैप के साथ कमप्लीट किया हुआ है।
स्किनफिट आउटफिट में एक्ट्रेस लॉस एंजिल्स की सड़कों पर अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो 26 वर्षीय कोर्टनी रियलिटी टेलीविजन पर्सनेलिटी हैं। इसके अलावा वह एक मशहूर सिंगर, मॉडल और सॉन्गराइटर भई हैं।

Related posts

एमी पुरस्कार विजेता अभिनेता एड ऐस्नर का 91 साल की उम्र में निधन

Pradesh Samwad Team

कपूर परिवार का नया सदस्य जहान कपूर थ्रिलर ‘फराज’ से करेंगे अपना डेब्यू

Pradesh Samwad Team

दौड़ में सबसे आगे एक्समैन के माइकल फेसबेंडर, अगले जेम्स बॉन्ड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

Pradesh Samwad Team