22.5 C
Madhya Pradesh
December 9, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जो रूट ने 14वां रन बनाते ही तोड़ा ग्राहम गूच का रेकॉर्ड, बने इंग्लैंड के दूसरे सफल बल्लेबाज

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 14वां रन बनाते ही एक खास मुकाम पा लिया। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एलिस्टर कुक हैं, जिनके नाम टेस्ट में 12472 रन दर्ज हैं।
भारत के खिलाफ ही टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जो रूट ने पारी 28वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा को चौका जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के 8900 रनों को पीछे छोड़ दिया। गूच ने 118 टेस्ट में इतने रन बनाए थे, जबकि रूट ने 107वें मुकाबले में उन्हें पीछे छोड़ दिया।
जो रूट के नाम फिलहाल 21 टेस्ट शतक और 50 अर्धशतक हैं, जो गूच से अधिक हैं। पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 20 शतक और 46 अर्धशतक लगाए थे। रोचक बात यह है कि जब रूट ने करियर का आगाज किया था तब टीम के कोच ग्राहम गूच ही थे।
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
12472 रन: एलिस्टर कुक
8900+ रन: जो रूट
8900 रन: ग्राहम गूच
8463 रन: एलेस स्टीवर्ट
8231 रन: डेविड गॉवर
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83, कप्तान विराट कोहली ने 42, रविंद्र जडेजा ने 40 और ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया।

Related posts

उडान क्रिकेट अकादमी और फ्यूचर्स क्रिकेट अकादमी तीन मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज: उड़ान ने जीता पहला एक दिवसीय मैच

Pradesh Samwad Team

फंस गया है मैच… टीम इंडिया को चाहिए 8 विकेट और द. अफ्रीका को 111 रन, कौन मारेगा बाजी?

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में किया ध्वजारोहण

Pradesh Samwad Team