Pradesh Samwad
ज़रा हटके

जीजे के साथ था साली का अफेयर, पत्नी ने बहन की कर दी तगड़ी कुटाई


इंटरव्यू के दौरान ही पीटा : सिबलिंग्स में लड़ाई और मतभेद चलते रहते हैं। लेकिन दो बहनों के बीच जो हुआ वो इतना बुरा हुआ कि उसका वीडियो लाखों लोगों ने देख लिया। होता ये है कि एक बहन अपनी दूसरी बहन को उस दौरान पीटने लगती है जब वो इंटरव्यू देने जाती है। आमतौर पर देखा जाता है कि बहन अपनी बहन को दही खिलाकर भेजती है कि उसकी नौकरी लग जाए, लेकिन यहां तो कुछ और ही हो गया है।
पति के साथ था अफेयर : Media के मुताबिक, दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि जो महिला अपनी बहन की पिटाई कर रही है। उसके पति के साथ उसकी ही बहन का अफेयर चल रहा था। जब यह बात उसे पता चल तो उससे रहा नहीं गया। फिर क्या था, उसने वहीं जहां वो इंटरव्यू दे रही थी, पहुंचकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।
540 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो : @59dallas ने यह वीडियो शेयर किया है। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा है कि जब पत्नी को पता चला कि उनकी बहन उसके पति के साथ सोई थी तो उसने जॉब इंटरव्यू के दौरान उसकी पिटाई कर दी। इस वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

Related posts

ये कुत्ता खड़ा है या इंसान? बचपन का सपना पूरा करने के लिए Dog बन गया ये शख्स

Pradesh Samwad Team

‘सुसाइड बॉम्बर’ से ऐसे बचाई सैंकड़ों जानें, UK लिवरपूल ब्लास्ट में टैक्सी ड्राइवर बना हीरो

Pradesh Samwad Team

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भोपाल पुलिस ने थानों एवं कार्यालयों में किया वृक्षारोपण

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment