23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जिला क्रिकेट संघ विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

श्री कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर कनारा मैदान पर जिला क्रिकेट संघ विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे का पहला मैच किंग्स इलेवन V/S रूद्र इलेवन के मध्य खेला जा रहा है जिसमें अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री श्रवण व्यास जी एवं अग्रवाल एकेडमी स्कूल प्रबंधक श्री करण परिहार जी रहे ।किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । रॉयल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 149 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए । जिसमें एमडी ने 40 रन 35 गेंदों पर और मयंक शर्मा ने 19 रन 15 गेंदों पर सर्वाधिक रूप से बनाए । किंग्स इलेवन के गेंदबाज अजित त्रिवेदी और रोहित पाल ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की टीम 20 ओवर में 144 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना पाई । किंग्स इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उनके कप्तान शरद शर्मा ने 47 रन 33 गेंदों पर बनाए वही गुलशन किरार ने 31 रन 38 गेंदों पर बनाए रुद्र इलेवन की ओर से गेंदबाजी का क्रम संभालने उतरे गेंदबाज गन्नू बाबा ने दो विकेट एवं रिपिन सेठी अंकित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया । इस तरह यह मुकाबला रुद्र इलेवन ने 5 रनों से जीत लिया । वही आज का दूसरा मैच रॉयल विदिशा और NCC इलेवन के मध्य खेला गया । रॉयल इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 175 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाएं । रॉयल इलेवन के बल्लेबाज गौरव ने नाबाद 80 रन 62 गेंदों पर एवं सौरव यादव ने 32 रन 35 गेंदों पर बनाएं । एनसीसी इलेवन के गेंदबाज एसपी एवं दिनेश गुर्जर ने एक-एक विकेट लिए वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीसी इलेवन की टीम 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई उनकी ओर से बल्लेबाज पीयूष ने 46 रन 28 गेंदों पर और तासु ने 20 रन 22 गेंदों पर बनाए । रॉयल इलेवन ने घातक गेंदबाजी करते हुए यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया इस जीत में उनके गेंदबाज गौरव रघुवंशी ने सर्वाधिक 5 विकेट और राजकुमार दांगी ने दो विकेट लिए इस मैच के मुख्य अतिथि नेशनल कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री राकेश शर्मा जी एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री वैभव भारद्वाज जी उपस्थित रहे । मैच के अंपायर समर्थ तिवारी दीपांश साहू एवं राज कुशवाहा थे ।

Related posts

52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के पूल B का पांचवा मैच

Pradesh Samwad Team

इमरान खान ने पाकिस्तान की भारत पर पहली वर्ल्ड कप जीत पर दी बधाई, रमीज राजा भी खुश

Pradesh Samwad Team

चैंपियन चेन्नई पहले मैच में ही चित, कोलकाता ने 6 विकेट से हराकर किया दमदार आगाजhttps://pradeshsamwad.com/wp-admin/edit.php?post_type=post

Pradesh Samwad Team