12.6 C
Madhya Pradesh
January 13, 2025
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

गद्दे के बीच से निकला छुपा हुआ चूहा, बिल्ली देखते ही भाग गई


आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि एक चूहे से बिल्ली डर गई हो? बिल्ली का सबसे पसंदीदा शिकार चूहा ही तो होता है। लेकिन एक वीडियो सामने आया है। इसमें ऐसी अनहोनी होती देखी जा सकती है। इसमें एक चूहा पुराने से गद्दे में से अपना सिर बाहर निकालता है। सामने बैठी बिल्ली उसे घूर रही होती है लेकिन इसके बाद जो होता है वो कसम से आपको भी दंग कर देगा।
बिल्ली की ओर देखता है : चूहा एक गद्दे में से निकलता है, इसके बाद वो बिल्ली से आंखें मिलता है। बिल्ली भी उसकी ओर देखती है।
भाग जाती है बिल्ली : जैसे ही चूहा उसमें से पूरा बाहर निकलता है, तो बिल्ली अचानक से वहां से चली जाती है।
यह रहा वो फनी वीडियो : इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितना बड़ा चूहा बाहर निकलता है और बिल्ली उसको देखकर कैसे वहां से भाग जाती है।

Related posts

पत्‍नी समेत नाले में गिरे मेयर साहब, उद्घाटन के वक्‍त पुल टूट गया

Pradesh Samwad Team

चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक यात्री की बचाई जान. टीटीई ने लिया था ऑपरेशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षण

Pradesh Samwad Team

शुद्ध सोने के 5 किलो गहने पहनकर फूड कॉर्नर चलाता है शख्स, देखने वाले रह जाते हैं दंग !

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment