30.6 C
Madhya Pradesh
March 25, 2025
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

कोयला संकट के बीच संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट ठप पड़ा, ट्यूब लीकेज के कारण रुका बिजली उत्पादन

देश में चल रहे कथित कोयला संकट (Coal Crisis) के बीच मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) की कोयले से चलने वाली 500 मेगावाट वाली इकाई से उत्पादन बृहस्पतिवार से ठप पड़ गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी। एमपीपीजीसीएल के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने बताया कि ‘ट्यूब लीकेज’ (Tube Leakage in Umariya Power Plant) के कारण उमरिया स्थित संजय गांधी ताप बिजली केन्द्र (Sanjay Gandhi Thermal Power Plant) पर 500 मेगावाट उत्पादन की स्थापित क्षमता वाला संयंत्र ठप हो गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोयले की कमी से प्रदेश (Coal Shortage in MP) में करीब 1000 मेगावाट थर्मल पावर उत्पादन प्रभावित हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘15 रैक के बजाय हमें अपने थर्मल पावर स्टेशनों को चलाने के लिए हर दिन करीब 10 रैक कोयला मिल रहा है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘हमें कुछ दिन पहले सिर्फ 7 रैक मिल रहे थे। इसे देखते हुए राज्य को कोयले की आपूर्ति में अब सुधार हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि एक रैक में 4,000 टन कोयला आता है, जो मध्य प्रदेश को ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (डब्ल्यूसीएल), ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स’ (एसईसीएल) और ‘नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (एनसीएल) से मिलता है।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिजली कटौती की शिकायत कर रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) के एक अधिकारी ने दावा किया कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र बिजली कटौती नहीं की जा रही है।

Related posts

सागर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर से जा रहे पांच लोगों को करंट लगा, एक की मौत

Pradesh Samwad Team

LIVE : सीएम मोहन यादव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शामिल, रीवा में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन

Pradesh Samwad Team

कांग्रेस विधायक ने शिवराज के मंत्री पर कसा ‘ब्यूटी पार्लर’ तंज, जवाब मिला- जरा कमलनाथ की भी सोचो

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment