Pradesh Samwad
मनोरंजन

कुछ भी बड़ा शुरू करने से पहले Priyanka Chopra से क्‍या कहते हैं निक जोनस, हुआ खुलासा

प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अपने नए पॉडकास्‍ट में उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍होंने और पति निक जोनस (Nick Jonas) ने अपनी-अपनी परंपराओं को शादी में शामिल किया था। ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि कोई भी बड़ा इवेंट होता है तो उससे पहले निक उनसे पूजा करने के लिए कहते हैं। ऐक्‍ट्रेस ने और क्‍या कहा, आइए जानते हैं…
प्रियंका ने कहा, ‘आध्‍यात्मिक रूप से निक और मैं एक ही लाइन में हैं जब बात हमारे धर्मों के साथ हमारी भावनाओं और हमारे रिलेशनशिप की हो। यह सच है कि हम लोग अलग-अलग तरह से पले-बढ़े हैं।’
प्रियंका के मुताबिक, ‘मैं मानती हूं कि धर्म ऐसा मैप है जो एक ही डेस्‍टिनेशन तक ले जाता है जो कि भगवान हैं। ऐसे में आपका जो भी धर्म रहा हो, हम सभी एक ही डायरेक्‍शन में जा रहे हैं।’
प्रियंका ने बताया, ‘मैं घर में काफी पूजा करती हूं जैसे प्रार्थना समारोह। निक आमतौर पर मुझसे पूजा करने को कहते हैं जब भी हम कुछ बड़ा शुरू करते हैं क्‍योंकि मैंने हमेशा अपनी जिंदगी में ऐसे ही शुभ काम की शुरुआत की है, प्रार्थना के साथ।’
अपना परिवार भी वैसा ही बनाने की कोशिश : प्रियंका ने कहा, ‘मेरा पालन-पोषण ऐसे ही हुआ है और निक के साथ भी ऐसा ही रहा है और कुछ वैसा ही हमने अपने परिवार में भी बनाने की कोशिश की है।’ बता दें, प्रियंका और निक दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने दो तरह से शादी की थी।
इन प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगी प्रियंका : प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों स्‍पेन में Citadel की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह ‘The Matrix: Resurrections’, ‘Text For You’ जैसे कई प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगी। वह फिल्‍म ‘जी ले जरा’ से बॉलिवुड में कमबैक करेंगी। इसमें वह कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ दिखेंगी।

Related posts

प्रभास ने बिग बी, पृथ्वीराज, शिव राजकुमार और एसएस राजामौली का धन्यवाद किया

Pradesh Samwad Team

अनिल कपूर : दक्षिण भारतीय सिनेमा हम सभी के लिए एक प्रेरणा है

Pradesh Samwad Team

अजय देवगन ने बताया फिल्मों में कब एंट्री करेगी बेटी नीसा

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment