20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

करीना कपूर ने वीकेंड पर अपने गर्लगैंग के साथ की मस्ती, वायरल हो गई पार्टी की तस्वीर

बॉलिवुड की हॉट मॉमी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने खास दोस्तों पार्टी करने का एक मौका भी छोड़ती नहीं हैं। वीकेंड पर करीना (Kareena Kapoor Masti Time With BFF) अपने बीएफएफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), मल्लिका भट्ट (Mallika Bhatt) और बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ अपने घर पर पार्टी करती दिखीं। हमेशा की तरह पार्टी में करीना का लुक सभी पर भारी पड़ रहा था। करीना ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ एक व्हाइट शर्ट में नजर आईं। जबकि मलाइका बिकनी टॉप के साथ मैचिंग श्रग और पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
करिश्मा ने डार्क ब्लू कलर का टॉप और ब्लैक पैंट पहना हुई था। अमृता और बेबो ने इस पार्टी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है,’माई फॉरएवर गर्ल्स।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। जिसमें वह आमिर खान के साथ दिखाई देंगी। फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान भी कैमियो करेंगे। करीना को आखिरी बार होमी अदजानिया की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान के साथ देखा गया था। करीना हाल ही में अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ मालदीव से वैकेशन एन्जॉय करके लौटीं हैं।

Related posts

‘ड्यून’ अभिनेता जेसन मोमोआ: डेनिस विलेन्यूवे मेरे लिए ‘भगवान’ हैं

Pradesh Samwad Team

पंचतत्‍व में विलीन हुईं भारत रत्‍न लता मंगेशकर, आंखों में आंसू समेटे भाई ने दी मुखाग्नि

Pradesh Samwad Team

पंकज त्रिपाठी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर की बात

Pradesh Samwad Team