16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला

ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 232 रनों के साथ किया है. शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों का परिणाम नहीं निकल सका था और इसलिए इस मैच पर सभी की नजरें हैं. पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन शुरुआती झटकों ने उसे परेशान कर दिया. बाद में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने अपनी पारियों से ऑस्ट्रेलिया को बचाया. दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.ख्वाजा एक बार फिर शतक से चूक गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ खड़े हैं एलेक्स कैरी जो आठ रन बनाकर नाबाद हैं. ग्रीन ने अभी तक 48 गेंदों का सामना किया है और दो चौके मारे हैं. वहीं कैरी ने 15 गेंदों का सामना किया है और एक चौका मारा है.
स्मिथ-ख्वाजा की शतकीय साझेदारी : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. डेविड वॉर्नर आठ के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें सात रनों के निजी स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी को एलबीडब्ल्यू किया. अफरीदी ने मार्नस लाबुशैन को खाता तक नहीं खोलने दिया. इसके बाद स्मिथ और ख्वाजा ने टीम को संभाला और शतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े. दोनों ने चायकल तक पाकिस्तान को तीसरी सफलता हासिल नहीं करने दी.
तीसरे सत्र में टूटी साझेदारी : तीसरे सत्र में हालांकि ये साझेदारी टूट गई. नसीम शाह ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू कर दिया. स्मिथ ने 169 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 59 रन बनाए. इसके बाद ख्वाजा भी पवेलियन लौट लिए. वह नौ रनों से शतक से चूक गए. ख्वाजा को साजिद खान ने कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच कराया. ख्वाजा ने 219 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ एक छक्के की मदद से 91 रन बनाए. उनका विकेट 187 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. 206 के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड आउट हो गए. 26 रन बनाने वाले हेड को नसीम शाह ने आउट किया. इसके बाद ग्रीन और कैरी ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम को छठा झटका नहीं लगने दिया.

Related posts

सेंट मोंटफोर्ट बना चैम्पियन फाईनल मुकाबले में विंध्याचल को 7 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

Pradesh Samwad Team

हर्षिता ने दिलाया प्रदेश को कान्स पदक 8 वी आइस स्टॉक नेशनल चैंपियनशिप

Pradesh Samwad Team