Pradesh Samwad
मनोरंजन

ईशा देओल की कमर पर है एक Tattoo, 11 साल तक सबकी नजरों से है छिपाकर रखा


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने अपनी कमर पर एक टैटू बनवा रखा है। हाल में एक फोटो में उन्होंने इस टैटू को दिखाया है और बताया है कि उन्होंने इसे 11 सालों तक छिपाकर रखा है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने हाल में एक बार फिर फिल्मों में वापसी की है। उनके प्रॉडक्शन तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ’ पिछले महीने ऑनलाइन रिलीज की गई थी। इस शॉर्ट फिल्म में ईशा ने एक मुस्लिम महिला का लीड रोल भी निभाया था। ईशा इतने समय तक फिल्मों में भले ही ऐक्टिव नहीं रही हों मगर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रही हैं। हाल में ईशा देओल ने खुलासा किया है कि उनकी कमर पर एक बड़ा टैटू (Esha Deol Tattoo) है जो उन्होंने पिछले 11 सालों से छिपाकर रखा है।
ईशा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें उनकी कमर पर एक बड़ा टैटू दिखाई दे रहा है। ईशा ने वाइट जीन्स और पिंक स्वेटर पहना हुआ है और उन्होंने स्वेटर को कमर पर थोड़ा उठाया हुआ है जहां से उनके टैटू का छोटा सा हिस्सा दिखाई दे रहा है। ईशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हां, आपने सही अंदाजा लगाया। यह वास्तव में है और इसे 2099 में गुदवाया था।’ देखें, ईशा का पोस्ट:
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी ईशा ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने युवा, धूम, दस, नो एंट्री जैसी कुछ बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है। साल 2012 में ईशा ने अपने बॉयफ्रेंड भारत तख्तानी से शादी कर ली और उनकी 2 बेटियां राध्या और मिराया हैं। काफी समय बाद ईशा ने एक बार फिर ऐक्टिंग में वापसी की है।

Related posts

मृणाल ठाकुर : मैं कभी भी अपने किरदार की ऑन-स्क्रीन उम्र को देखकर फिल्म को रिजेक्ट नहीं करती

Pradesh Samwad Team

मंगेतर ट्रैविस के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं कर्टनी कार्दशियन

Pradesh Samwad Team

रंगभेद के खिलाफ कार्डी बी ने उठाया कदम, डोरमैन को लगाई फटकार

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment