20.7 C
Madhya Pradesh
December 8, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

इन वजहों से पति करने लगते हैं पत्नियों पर शक, बात बिगड़ने से पहले ही करें संभालने की कोशिश

शादीशुदा रिश्ता में पति-पत्नी के बीच का एक दूसरे के प्रति विश्वास बरकरार रखना उनके सच्चे प्यार का प्रमाण होता है। लेकिन जब यह विश्वास कमजोर पड़ने लगता है, तब रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। वैवाहिक जीवन के लिए प्यार बेशक जरूरी है, लेकिन इस रिश्ते को स्ट्रॉन्ग और सफल बनाए रखने के लिए पार्टनर्स का सम्मान करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।
ऐसे में कई बार पुरुष इस मामले में कच्चे होते हैं और बहुत आसानी से देखी हुई किसी के द्वारा कही हुई बातों पर भरोसा कर लेते हैं। हालांकि इससे पत्नी के लिए आपका सम्मान कितना है ये बयां होता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि पति अपनी पत्नी पर शक करने लगते हैं जिसके बहुत से छोटे-छोटे कारण हो सकते हैं। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
​दूसरे पुरुष की प्रशंसा से बन जाते हैं शकी : अक्सर देखा जाता है कि पुरुष अपनी पार्टनर को किसी दूसरे लड़के के साथ देखकर जलन महसूस करने लगते हैं। उनकी असुरक्षा की भावना की हद तो तब पार हो जाती है जब वह अपनी पत्नी के मुंह से दूसरे पुरुष की तारीफ सुनते हैं। यही कारण है कि शादीशुदा महिलाओं को आज भी लड़का दोस्त होने पर कई तरह से सामाजिक ताने सुनने पड़ते हैं।
हालांकि ये समझने की जरूरत है कि एक रिश्ते में भरोसे का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपकी पत्नी मैरिज लाइफ में पूरी तरह से कमिटेड है तो उनपर बेवजह शक करना बिल्कुल भी सही नहीं है। वहीं एक पत्नी का भी फर्ज बनता है कि अगर शुरुआती दौर में उन्हें अपने पति के शक की भावना या असुरक्षा महसूस होती है तो वह उसे आपसी बातचीत से दूर करें।
​पुराने कड़वे अनुभव : ऐसा नहीं है कि शक करना में किसी भी पति को मजा आता होगा या वह करना ही चाहता है, बल्कि कई बार उनके पुराने अनुभव इतने बुरे होते हैं कि वह चाहकर भी भरोसा नहीं कर पाते हैं। जब किसी लड़के को अपने पुराने रिलेशनशिप में धोखा चुका होता है, तो उसमें काफी बदलाव आते हैं। शादी के बाद हो सकता है कि आप अपने किसी पास्ट एक्सपीरियंस को अपनी पत्नी के किसी एक्शन से जोड़ बैठें।
आपकी वाइफ जैसी है उसे वैसा ही एक्सेप्ट करें और अपने शक की भावना को लेकर उनसे बात करें। क्या पता वह आपको इतने बेहतर तरह से समझाएं कि आप अपनी इनसिक्योरिटी से बाहर निकल पाएं। मेरी कहानी: मैंने अपनी दोस्त के पति से संबंध बनाए, अब मैं पछता रही हूं
​पत्नी की ज्यादा इनकम नहीं कर पाते बर्दाश्त : आधुनिक युग में बेशक हस्बैंड-वाइफ दोनों नौकरी कर पैसे कमाने लगे हैं, लेकिन पुरुष की सैलरी से ज्यादा एक महिला की इनकम को आज भी पचा पाना समाज के लिए टेढ़ी खीर है। साथ ही खुद पति भी ऐसा होने पर इनसिक्योर फील करते हैं, जो उनके मन में बेवजह शक को जन्म देने लगता है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि लड़के अपने से ज्यादा सफल लड़की को पत्नी के रूप में चुने।
एक स्टडी भी कहती है कि जिस घर में पुरुष से ज्यादा एक महिला कमाती है वहां इनसिक्योरिटी की फीलिंग हमेशा बनी रहती है। जिसके बाद वह कई बार अपनी पत्नी का नाम बॉस से जोड़ने या अफेयर तक ले जाने में पीछे नहीं रहते। असुरक्षा की भावना उनके मन में कई तरह के ख्यालों को जन्म देने लगती हैं।
पुराने एक्स से दोस्ती को नहीं कर पाते स्वीकार : एक बार ब्रेकअप होने के बाद अगर लड़कियां अपने एक्स से दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखती हैं, तो लड़कों को कुछ खास अच्छा नहीं लगता। भले ही वह अपने चेहरे पर इस बात को जाहिर ना होने दें, लेकिन मन ही मन पत्नी को पुराने प्रेमी के साथ देखकर बहुत अजीब फील करते हैं।
ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कहीं आपके पति के मन में किसी तरह के शक तो नहीं पनप रहा। यही कारण है कि पत्नियों को अपने एक्स से दोस्ती बरकरार रखनी चाहिए लेकिन उसका एक दायरा जरूर तय हो, जो उनके मौजूदा रिश्ते के लिए अच्छा रहेगा। वहीं पति को भी अपने शक को बढ़ने से रोकते हुए अपनी पत्नी पर भरोसा करना चाहिए।

Related posts

समय रहते जान लें वरना होगा पछतावा, आपके रिलेशनशिप को खत्म कर रहे हैं ये तीन शब्द

Pradesh Samwad Team

वो आदतें जो सुनने की क्षमता पर डालती हैं बुरा असर

Pradesh Samwad Team

दिवाली के दिन न करें ये गलतियां, नहीं तो रिश्ते बिगड़ने का रहेगा खतरा

Pradesh Samwad Team