योगेन्द्र व्यास मुख्य संपादक
स्पोर्ट्स एज भोपाल : 22 जून, 2022 कल यानी 22 जून मध्यप्रदेश क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा जब मध्यप्रदेश की रणजी टीम अपने रणजी इतिहास में दूसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी। इसके पहले सन 1999 में चंद्रकांत पंडित जोकि वर्तमान में मध्यप्रदेश रणजी टीम के कोच है कि कप्तानी में फाइनल में पहुची थी और कर्नाटक से फाइनल मुकाबला हार गई थी । आज उसी कप्तान को दुबारा मौका मिला है टीम मध्यप्रदेश को रणजी चेम्पियन बनाने का और लगता है इस बार बतौर कोच की भूमिका में वह पूर्व कप्तान मध्यप्रदेश को चेम्पियन बना कर ही दम लेगा। टीम मध्यप्रदेश का पिछला सत्र कुछ खास अच्छा नही रहा था लेकिन इस सत्र में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है सिर्फ एक ड्रा के साथ बाकी सभी मैच जीते है और फाइनल तक का सफर तय किया है। इन सत्र में टीम मध्यप्रदेश का प्रदर्शन
इस सीजन में मध्यप्रदेश ने अभी तक पांच मैच खेले, जिनमें से 4 मैचों में विजय प्राप्त की। एक मैच ड्रा रहा। 17 फरवरी को प्रथम मैच में मध्यप्रदेश ने गुजरात को 106 रन से पराजित कर विजय प्राप्त की। इसके पश्चात 24 फरवरी को मेघालय को एक इनिंग और 301 रन से पराजित कर जीत हासिल की, तीसरा मैच 3 मार्च को केरल से हुआ, जिसका परिणाम ड्रा हुआ। चौथा मैच 6 जून को पंजाब के साथ खेला गया, जिसमें मध्यप्रदेश को 10 विकेट से जीत प्राप्त हुई। पांचवाँ मैच 14 जून को पश्चिम बंगाल से खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश ने 174 रन से विजय प्राप्त की। अब फाइनल मैच मध्यप्रदेश और मुंबई की टीम के बीच 22 जून से खेला जाएगा। वर्ष 1999 के बाद मध्यप्रदेश की टीम इस वर्ष रणजी ट्राफी के फाइनल में पहुंची है। यह भी एक संयोग है कि 1999 में फाइनल में पहुँचने वाली टीम के कप्तान आज की मध्यप्रदेश टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित थे और मध्यप्रदेश उप विजेता रहा था।