Pradesh Samwad
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के 79वें बर्थडे पर पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या ने दिया खास तोहफा, यूं दी बधाई


11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 79वें बर्थडे पर उनकी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और पोती आराध्या (Aaradhya) ने बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया। उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक प्यारा से वीडियो के साथ डैड को विश किया।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 11 अक्टूबर को 79वां बर्थडे था और इस खास मौके पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक ने उन्हें मंगल कामनाएं दीं। अमिताभ बच्चन की बहू और ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया। ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ ससुर जी की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और दिल छू लेने वाला मेसेज लिखा।
ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम (Aishwarya Rai Instagram) अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर न सिर्फ अपनी तरफ से बल्कि बेटी आराध्या की तरफ से भी उसके दादा जी के लिए प्यारे शब्द लिखे। ऐश्वर्या राय ने लिखा, ‘हैपी हैपी बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग दादा जी और पा। लव यू फॉरेएवर एंड बियॉन्ड।’
देखते ही देखते इस पोस्ट पर फैन्स के खूब कॉमेंट आने लगे। अमिताभ बच्चन के बेटे और ऐश्वर्या के पति अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। अभिषेक बच्चन ने अमिताभ की जवानी से लेकर अब तक की प्यारी और अनमोल तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया। साथ में उन्होंने लिखा, ‘मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरे दोस्त, मेरे पापा। हैपी बर्थडे डैड। लव यू।’
संजय दत्त से लेकर सुनील ग्रोवर, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, प्रभास, इमरान हाशमी और शेफाली शाह समेत कई सिलेब्रिटीज ने अमिताभ बच्चन को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं और उनकी अच्छी सेहत की कामना की। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में नजर आएंगे। इस साल वह फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आए थे।

Related posts

नेहा धूपिया ने शेयर किया प्रेग्नेंसी के बीच फिल्म के लिए डबिंग करने का एक्सपीरियंस, बोलीं- सांस फूलने, पीठ दर्द और डकार के बीच…

Pradesh Samwad Team

जेल से रिहा होते ही प्रेग्नेंट रिहाना संग स्पॉट हुए ASAP ROCKY

Pradesh Samwad Team

मैं हमेशा ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जो महिलाओं को सही ढंग से चित्रित करें:भूमि पेडनेकर

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment