16.1 C
Madhya Pradesh
November 26, 2024
Pradesh Samwad
खेल

स्व. हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता : जी आई ए की खिताबी जीत

स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्पोरेट ग्रुप में आज जी आई ए और समर्थ ड्यूराटेक भोपाल के मध्य फ़ाइनल मैच खेला गया ,जिसका पुरस्कार वितरण श्रीमान ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने श्री रजत मोहन वर्मा सचिव, श्री शांति कुमार जैन सहसचिव बी डी सी ए ,डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ,श्री मुजीब ऊद्दिन ,श्री के जी शर्मा ,श्री अमिताभ वर्मा श्री योगेन्द्र व्यास ,अतुल खरे ,श्री अभिजीत सक्सेना ,अमित शुक्ला ,अर्जुन सिंह ,प्रवीण राजपूत , सुरेन्द्र सिंह एवं कई वरिष्ठ क्रिकेटरों की उपस्थिति मैं किया ,इस अवसर पर कई वरिष्ठ क्रिकेटर व दर्शक उपस्थित थे ।
आज टॉस जीतकर समर्थ ड्यूराटेक ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। समर्थ ड्यूरोटेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें प्रत्यूष ने 41 और आर्यन ने 30 रन और वासू ने 13 रन बनाए । जी आई ए की तरफ से असीम ने 3 ऋषि ने 2 व राहुल ने 1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जी आई ए की टीम ने जरूरी रन 18.2 ओवरों मैं 123/4 रन बनाकर प्रतियोगिता को जीत लिया विकास ने 36 असीम ने 27 व शिवम् ने 10 रन बनाए ,समर्थ ड्यूराटेक की ओर से प्रत्युष चटर्जी ,वासू व विनोद पाल ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए

प्रतियोगिता मैं यह रहे सर्वश्रेष्ठ :
(1) मेन ऑफ द मैच फ़ाइनल :- असीम (जी आइ ए )
(2)सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ :- सचिन (फगीटो ),
(3)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ :- असीम (जी आइ ए ),
(4) प्लेअर ऑफ़ द टूर्नामेंट :-प्रत्युष चटर्जी (समर्थ ड्यूराटेक)

Related posts

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22
} भोपाल इंदौर फाइनल मुकाबला } देव बरनाले का शानदार दोहरा शतक } तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इन्दौर संभाग ने 6 विकेट खोकर 477 रन बनाए

Pradesh Samwad Team

पंजाब ने दर्ज की बड़ी जीत,
गुजरात को 8 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर15 क्रिकेट प्रतियोगिता सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के मध्य फाइनल मुकाबला आज

Pradesh Samwad Team