23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर “स्वयं सिध्दा 2022” कार्यक्रम आयोजन

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी एवं पीएचडीसीसीआई के तत्वाधान में किए गए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में “स्वयं सिध्दा 2022” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय उषा ठाकुर जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंत्री उषा ठाकुर ने अपने उदबोधन में कहा, महिला उद्योगिओ का विकास अपने समाज एवं देश का विकास है , सैम ग्रुप द्वारा महिलाओ के विकास एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की भविष्य में भी सैम ग्रुप द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विशिष्ठ अतिथि सुश्री शीला दाहिमा (अतिरिक्त सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल), श्रीमती अनुराधा सिंघई (एम डी, सैडमेप) एवं डी डी गजभिये (सयुंक्त निर्देशक, आई.इ.डी.एस.) उपस्थित रहे। स्वयं सिध्दा 2022 कार्यक्रम में समाजसेवी एवं महिला उद्यमिओ का सम्मान मुख्य अतिथि उषा ठाकुर द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में स्मृति चौहाण , एकता रंजन, रविशा मर्चेंट, पूजा महेता, अंजली गोयल, संगीता यादव, नित्या कलरेजा, सविता शाह, सतरूपा राबरा, डॉ. अनुभा सिंघई, लेफ्टिनेंट कर्नल पूनम, संध्या वर्मा , पूनम जोशी, डॉ प्रीती चोपड़ा, सोनल श्रीवास्तव, सीमा शर्मा, उषा उपाध्याय इत्यादि को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भोपाल के एक मशहूर एक्टर रफ़ी मलिक एवं सैयद ज़ैद अली (डाइरेक्टर) को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, उषा ठाकुर द्वारा लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा लगाई गई प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न लोककला, पारंपरिक वेशभूषा, भारतीय व्यंजनों इत्यादि के स्टॉल्स लगाए गए। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमती प्रीती सलूजा ने बताया की स्वयं सिध्दा 2022 कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य महिला उद्यमिओं को एक मंच देने का एक अभिनव प्रयास है एवं इस आयोजन में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो के महिला उद्यमिओं को सम्मानित करने एवं उनके अनुभवों को साझा करने हेतु स्वयं सिध्दा कार्यक्रम समर्पित है। इस कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डीजे नाईट का आयोजन किया गया जिसमे हजारों छात्राओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में सैम ग्रुप की कार्यपालक निर्देशक कोपल सलूजा ने आयोजन में उपस्थित सभी अतिथिओं एवं उपस्थित गणमान्य एवं छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैम ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरप्रीत सिंह सलूजा , वाईस चेयरमैन अविराज चावला, वाईस चांसलर एन के तिवारी एवं समस्त सैम ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में, भारत का दूसरा मेडल पक्का

Pradesh Samwad Team

बांग्लादेश पहुंची पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर गाड़ा अपना झंडा, मच गया बवाल

Pradesh Samwad Team

भारत ने फिलीपीन्स को हराकर एएफसी एशियाई कप के लिए किया क्वालीफाई

Pradesh Samwad Team