28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सैम क्रिकेट लीग 2021 का भव्य समापन

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा पाँच दिवसीय जिला स्तरीय इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट सैम क्रिकेट लीग 2021 का भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेन्ट मंे सेंट फ्रांसिस (कान्वेंट) हायर सैकेण्डरी स्कूल की टीम विजेता रही। उप विजेता शाइनिंग स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 10 ओवरों में 94 बनायें। कान्वेंट स्कूल ने 9 ओवरों में जीत हासिल करते हुऐ 95 रन बनाये। फाईनल मैंच मेे मैन आॅफ द मैच जय शर्मा को मिला। इस टूर्नामेंट के मैन आॅफ द सिरिज कान्वेंट स्कूल के शिखर 67 रन और 9 विकेट ले कर रहें। बैस्ट बालर साद (षाइनिंग), बैस्ट बैस्टमैन जै़द 101 रन (कान्वेंट) बनाकर रहे। विजेता टीम को 11,000/. का नकद पुरस्कार एवं ट्राॅफी और उपविजेता टीम को 7,000/- एवं ट्राॅफी प्रदान कि गई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एम.डी.एम. रायसेन श्री एल.के.खरे. ने खिलाडि़यों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से खिलाडि़यों को प्रतियोगिता में भाग लेने एवं अपने खेल का प्रदर्षन करने का मौका मिलता है। विषेष अतिथि के तौर पर समापन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुवेर्दी रहें। सैम समूह के वाईस श्री चांसलर अविराज चावला ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाए देते हुऐ इस आयोजन में सम्मिलित हुई सभी स्कूल के खिलाडि़यों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी इस तरह के आयोजन भविष्य में रायसेन में कराता रहेगा।

Related posts

म.प्र. बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अमन और रिषभ ने जीता 1-1 रजत तथा आनंद को कांस्य पदक
आनंद यादव और अमन सिंह बिष्ट ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालिफाय
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज चम्बल के यशवर्धन सिंह का नाबाद तिहरा शतक

Pradesh Samwad Team

मध्य प्रदेश के प्रशांत कुशवाहा बने आइकेसीए के अध्यक्ष
भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन (आइकेसीए) की वार्षिक बैठक राजधानी भोपाल में होटल रेडिसन में बुधवार को आयोजित हुई जिसमे मध्य प्रदेश के प्रशांत कुशवाहा को आइकेसीए का अध्यक्ष और गुजरात के बीएस वनार को महासचिव चुना गया।

Pradesh Samwad Team