26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सेल इंडिया नेशनल रैंकिंग चैम्पियनशिप-2021 म.प्र. राज्य सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत सहित जीते 5 पदक


9 से 15 दिसम्बर, 2021 तक गिरगांव चौपाटी पर आयोजित सेल इंडिया नेशनल रैंकिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
चैम्पियनशिप के 470 मिक्स क्लास ओवर ऑल इवेन्ट में 12 रेस के उपरांत अकादमी की प्रतिभावान सेलर उमा चौहान ने 7 रेस में पहले तथा 5 रेस में दूसरे स्थान के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप के लेजर रेडियल इवेन्ट की 12 रेस के उपरांत अकादमी की खिलाड़ी रितिका दांगी ने प्रथम एवं नेहा ठाकुर ने द्वितीय स्थान हासिल कर क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक अर्जित किया।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेले गए 49er FX इवेन्ट में अकादमी की स्टॉर खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। नाचरा-17 इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी एकता यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने भागीदारी की जिसमें 10 महिला एवं एक पुरूष खिलाड़ी शामिल थे।

Related posts

जोकोविच को मेडिकल छूट मिलने पर स्कॉट मॉरिसन- उनके लिए कोई विशेष नियम नहीं

Pradesh Samwad Team

शाकिब कोविड से संक्रमित, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

Pradesh Samwad Team

श्रेयस के बाद बुमराह और शमी ने कराई भारत की वापसी, पहले दिन श्रीलंका के 6 विकेट झटके

Pradesh Samwad Team