भोपाल. आखिरी दिन सारांश ट्रॉफी इंटर कॉर्पोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरा फाइनल मुकाबला डीजीपी 11 और बीएसएनएल 08 के बीच खेला गया। जिसमें डीजीपी 11 ने बीएसएनएल को 76 रन से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीजीपी 11 की ओर से अंकुश ने 38 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही विनय वर्मा ने 32 गेंदों में 49 रन और विपिन सुस्ते ने 12 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। बीएसएनएल की ओर से सुनील ने 3 विकेट, जबकि शांतनु, जी.सतीश और संजीव राना ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसएनएल की टीम 18 ओवर में 100 रन पर सिमट गई। बीएसएनएल की ओर से शांतनु ने 22 गेंदों में 29 रन, जबकि मोहनीश मिश्रा ने 13 गेंदों में 23 रन और सुनील ने 18 गेंदों में 15 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गेंदबाजी करते हुए डीजीपी 11 की ओर से शुभम चौहान ने 5 विकेट, वहीं आदर्श सिंह ने 2 विकेट और मुस्ताक अली ने 1 विकेट लिया।
फाइनल मुकाबले को देखने ओल्ड कैंपेन ग्राउंड में लोगों की काफी भीड़ पहुंची। कार्यक्रम में भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद और मंत्री विश्वास सारंग भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।