23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

साद अंसारी वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता : लो स्कोरिंग मुक़ब्ले मे एल बी एस ने उड़ान क्लब को तीन विकिट से हराकर अपने ग्रुप का दुसरा लीग मुक़ब्ला जीता।

जैल बाग़ मेदान पर खेली जा रही साद अंसारी वन डे प्रतियोगिता में गुरुवर को खेले गए मैच में उड़ान क्लब ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो की सही साबित नही हुआ ओर उसकी पूरी टीम 34.5 गेंदों में 107 पर सिमट गई उसकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक वर्मा ने सर्व अधिक 24 रन बनाए व अर्जुन केवट ने 16 रन का योगदान दिया ।
एल बी एस क्लब की ओर से गेंदबाजी में अक्षत दिवेदी ने 6 ओवरों में 3 मेडीन फेकते हुए 10 रन दे कर 3 विकिट लिये ओर हर्षित ने 5 ओवरों में 23 रन देते हुए 3 विकिट लिये व सम्पूरण तिवारी ने 2 विकिट लिये ।
108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एल बी एस क्लब ने यह मुक़ब्ला 23 ओवरों में 7 विकिट खोकर पुरा कर लिया उसकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम भंडारी ने नाबाद 35 रनो की परि खेली व सम्पूरण तिवारी ने 27 रनो की पारी खेली ।
उड़ान क्लब की ओर से गेंदबाजी में अधित्तेय सिंग ने 7 ओवरों में एक मेडीन फेकते हुए 17 रन दे कर 3 विकिट लिये ओर अभिषेक वर्मा ने 4 ओवरों में एक मेडीन फेकते हुए 18 रन दे कर 2 विकिर लिये । इस अफसर पर मुक्खेअतिथि के रूप मे डॉक्टर विवेक परिहार स्पोर्ट प्रमोटर रहे जिन होने दोनो टीमों से परिचे प्राप्त कर उनको उन्के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अच्छी गेंदबाजी के लिये अक्षत दिवेदी

Related posts

स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

Pradesh Samwad Team

सौरव गांगुली रेस से बाहर! रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह तक, मैदान में उतर सकते हैं ये दिग्गज

Pradesh Samwad Team

श्री जेएस आनंद ट्रॉफी सीनियर वूमेन एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग सीनियर वूमेन टीम प्रतियोगिता के लिए सागर रवाना

Pradesh Samwad Team