Pradesh Samwad
मनोरंजन

सलमान ने की शालीन की ऐसी-तैसी, बोले- मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो


‘बिग बॉस 16’ का ‘शुक्रवार का वार’ एपिसोड काफी उथल-पुथल रहा। 14 अक्टूबर के एपिसोड में जहां सलमान खान ने शालीन भनोट और टीना दत्ता को लेकर सुम्बुल तौकीर की आंखें खोलीं, वहीं सुम्बुल के पिता भी शो में पहुंचे थे। उन्होंने तो शालीन और टीना को खूब फटकार लगाई ही, सलमान ने भी शालीन को नहीं बख्शा। ‘शुक्रवार का वार’ खत्म होते-होते शालीन भट्ट और टीना बाथरूम थे और बात कर रहे थे कि सब खराब हो गया। हमारी लग गई। अब मेकर्स ने आने वाले एपिसोड यानी ‘शनिवार का वार’ का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में सलमान एकदम भड़के अंदाज में नजर आ रहे हैं और वह शालीन की ऐसी-तैसी कर देते हैं।
15 अक्टूबर को आने वाले ‘शनिवार का वार’ (Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar) का जो प्रोमो रिलीज किया गया है, उसमें दिखाया गया है कि Shalin Bhatt और Tina Datta मिलकर सुम्बुल को समझाने की कोशिश करते हैं। टीना कहती हैं कि उन्होंने Sumbul Touqeer Khan के साथ कुछ भी गलत नहीं किया। शालीन ने भी समझाने की लाख कोशिश करते हैं। लेकिन सुम्बुल रोते हुए उन दोनों के सामने हाथ जोड़ती हैं और उनकी नजरों से दूर होने के लिए कहती हैं।

Related posts

पति जो जोनस संग MIAMI मार्केट में स्पॉट हुईं सोफी टर्नर

Pradesh Samwad Team

‘टाइटैनिक’ के हीरो को देख दुनिया के सबसे अमीर बंदे की गर्लफ्रेंड ने क्या किया?

Pradesh Samwad Team

‘अंतिम’ की रिलीज के बाद गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, भाईजान ने काता बापू का चरखा

Pradesh Samwad Team