17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सरकारी कर्मियों को सुनाया सख्त फरमान, नियम तोड़ने पर जाएगी नौकरी

तालिबान ने पुरुषों पर भी कसा शिकंजाः सरकारी कर्मियों को सुनाया सख्त फरमान, नियम तोड़ने पर जाएगी नौकरी
महिलाओं की आजादी पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए मशहूर तालिबान अब अफगानिस्तान में पुरुषों पर भी शिकंजा कस रहा है। तालिबानी शासन ने पुरुषों के लिए एक फऱमान जारी किया है जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को दाढ़ी रखने के आदेश दिए गए हैं और उनसे ड्रेस कोड में भी आने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को सभी सरकारी कर्मचारियों से कहा गया कि अब सरकारी विभाग में काम करन वाले हर शख्स को दाढ़ी रखनी होगी। तालिबान ने कहा कि बिना दाढ़ी के ऑफिस आने वालों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इनसे कहा गया है कि अब ऑफिस आने के लिए लंबे ढ़ीले ट्राउजर और पगड़ी वाले लोकल कपड़ों को पहनें । हालांकि इस मामले में सार्वजनिक नैतिकता मंत्रालय कुछ भी बोलने से बच रहा है।
बता दें कि तालिबान पिछले कुछ दिनों में कई बेतुके फरमान जारी कर चुका है जिनकी आलोचना दुनियाभर में हो रही है । तालिबान ने हाल ही में महिलाओं के अकेले फ्लाइट में सफर करने पर रोक लगा दी है। तालिबान का आदेश है कि 70 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने के लिए महिलाओं को अपने साथ एक पुरुष अभिभावक को रखना होगा इसके बाद ङी उन्हें फ्लाइट से यात्रा की अनुमति मिलेगी।
यही नहीं, तालिबान ने पिछले दिनों आदेश दिया कि देश के एम्यूजमेंट पार्क और नॉर्मल पार्कों में महिला-पुरुषों को एक साथ जाने की अनुमति नहीं होगी। दोनों का इस तरह मेलजोल शरीयत के खिलाफ है। शरीया कानून दोनों को एक साथ पार्क जाने की इजाजत नहीं देता है। ऐसे में दोनों को अब अलग-अलग दिन पार्क जाना होगा।

Related posts

खराब फॉर्म, बूढ़ा और धीमा… डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने आलोचकों की यूं लगाई क्लास

Pradesh Samwad Team

डेब्यू मैच में ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

Pradesh Samwad Team

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता * एन सी सी सी ने ज्योतिरादित्य क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team