13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सतना बना अद्भुत राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का गवाह

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजक आरंभ समिति और रत्नेश पाण्डेय फाउंडेशन ने रामाकृष्णन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट करही के खेल मैदान पर प्रथम राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य रंगारंग शुभारंभ संदीप रजक कमिश्नर निशक्तजन मध्य प्रदेश, उत्तम बनर्जी वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ संजय महेश्वरी निदेशक बिरला हॉस्पिटल, ईश्वर पांडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, राजेश केला वरिष्ठ खिलाड़ी के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। सक्षम संस्था ने सह प्रायोजक की भूमिका निभाई।

17, 18 एवं 19 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश की चार महत्वपूर्ण टीम जिसमें जम्मू-कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 70 खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मैच रेफरी, अंपायर, स्कोरर एवं ग्राउंडमैन सभी दिव्यांगजन हैं और अपने कार्य को कुशलता पूर्वक निभा रहे हैं।
आज खेल मैदान का नजारा ही मुक्त करने वाला साथ ही रोमांचित कर देने वाला था। शारीरिक रूप से अशक्त किंतु दृढ़ निश्चय के धनी खिलाड़ी, कोई पैर से बॉलिंग कर रहा था तो कोई एक हाथ से गेंदबाजों की धुनाई कर रहा था तो कोई क्षेत्ररक्षण में चमत्कार दिखा रहा था। आज प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्यप्रदेश और गुजरात के मध्य खेले गए मैच से हुआ। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक 42 रन 26 गेंदों पर नाबाद रहते हुए अभिनंदन उपाध्याय ने, 10 गेंदों पर 24 रन हनीफ गौरी के साथ ही 24 एवं 23 रनों का सहयोग क्रमशः आसिफ पठान एवं महमूद ने अपनी टीम को दिया। मध्यप्रदेश की ओर से चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट अंकित सिंह ने एवं निखिल माखन वा रामबरन ने एक एक विकेट अपनी टीम के लिए लिए। 171 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी मध्यप्रदेश की पारी की शुरुआत काफी खराब रही और पूरी टीम 102 रन पर 16.2 ओवर में ढेर हो गई। जिसमें सर्वाधिक 27 रन अंकित सिंह बघेल ने बनाए। गुजरात की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अभिनंदन ने दो विकेट एवं चिराग ने भी 2 विकेट अपनी टीम के लिए लिए और मध्यप्रदेश को 69 रनों से करारी शिकस्त दी। दूसरा मैच जम्मू कश्मीर विरुद्ध छत्तीसगढ़ खेला गया। टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 143 रन बनाए जिसमें 37 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी रोहित ने खेली वहीं कप्तान टी श्रीनिवास ने 23 गेंद पर 31 रन बनाए। वहीं कश्मीर के गेंदबाज नियाज अहमद ने 19 रन देकर चार विकेट एवं आयाज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 144 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी कश्मीर की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की। जिसमें आक़ीब ने तेजतर्रार 32 रन 15 गेंदों पर, अजीज ने 27 रन 20 गेंदों पर एवं 22 रनों का सहयोग राहुल ने दिया। मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर प्राप्त हुआ।
प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच अभिनंदन उपाध्याय गुजरात, वहीं दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच अयाज़ अहमद जम्मू कश्मीर टीम के रहे।
मैच में अंपायरिंग अंतरराष्ट्रीय अंपायर नागेंद्र सिंह और योगेश शिंदे ने निभाई।

Related posts

रोहन थोराट के दोहरे प्रदर्शन से एन सी सी सी ने रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

भाभा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

Pradesh Samwad Team

U 18 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल डिवीज़न रोमांचक मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी और उड़ान क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच टाइ

Pradesh Samwad Team