27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

शफ़क़त मोहम्मद खान ट्रॉफी अंडर 18 एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग अंडर 18 बॉयस टीम घोषित

नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही अंडर 18 शफकत मोहम्मद खान ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम संभाग की अंडर 18 टीम प्रतियोगिता के लिए भोपाल रवाना हुई। टीम इस प्रकार है:- 1. साहिल कावड़े (wk) 2. माधव शर्मा 3. अथर्व महाजन4. निखिल राजपूत (captain) 5. गौतम बोरासी 6. अर्जुन रिछारिया 7. विक्रम सेंगर 8. लव दुबे 9. पुलकित गिरी 10. विधान दुबे 11. करण यादव 12. प्रवीण यादव 13. केशव व्यास 14. सिद्धार्थ भार्गव 15. अभिनव काजले 16. चंचलेश बघेल 17. देवांश यदुवंशी कोच श्री सुनील शर्मा मैनेजर श्री मनोहर विलथरिया नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा श्री रोहित फौजदार श्री राजेश तिवारी श्री योगेश परसाई श्री अनंत तिवारी श्री दिलीप वामदेव श्री कुलभूषण मिश्रा श्री अनिल दीक्षित श्री निर्वेश फौजदार श्री राजीव दुबे श्री हेमंत गोस्वामी डॉक्टर सलीम सिद्दीकी सहित एनडीसीए के सभी पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता हेतु टीम को शुभकामनाएं दी

Related posts

खेल मंत्रालय से सम्मानित होने के बाद निषाद ने कहा- पदक जीतने का अहसास अब हो रहा है

Pradesh Samwad Team

ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद मोहम्मद शमी की पहली पोस्ट, जानिए क्या-क्या लिखा है

Pradesh Samwad Team

32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप-2022
म.प्र. के खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण और 2 रजत और 1 कांस्य पदक

Pradesh Samwad Team